Election Officer Urges Timely Voter ID Processing in Jharkhand मतदाता पहचान पत्र के लंबित आवेदन का जल्द होगा डिस्पोजल : के. रवि कुमार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElection Officer Urges Timely Voter ID Processing in Jharkhand

मतदाता पहचान पत्र के लंबित आवेदन का जल्द होगा डिस्पोजल : के. रवि कुमार

रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों और डाटा इंट्री ऑपरेटरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी आवेदनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 12 March 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता पहचान पत्र के लंबित आवेदन का जल्द होगा डिस्पोजल : के. रवि कुमार

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बुधवार को सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी आवेदनों को ससमय निष्पादित करें। किसी भी मतदाता को मतदाता पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई शिकायत न रहे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि मतदाता पहचान पत्र बनाने में जीरो एरर के लक्ष्य से कार्य करना है। पिछले चुनावों में मतदाता सूची के निर्माण और मतदाताओं के पंजीकरण के लिए बेहतर कार्य हुए हैं। उस कार्यप्रणाली को अभी भी एक्टिव रखें, ताकि ससमय मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण होता रहे। उन्होंने एनजीएसपी पोर्टल पर किसी भी मतदाता की शिकायत पेंडिंग न रहे, सभी शिकायतों का ससमय निराकरण करते हुए संबंधितों को सूचित करें। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।