Fire Breaks Out at Bundu Trauma Center Due to Short Circuit Services Disrupted बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से बिजली व्यवस्था ठप, स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFire Breaks Out at Bundu Trauma Center Due to Short Circuit Services Disrupted

बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से बिजली व्यवस्था ठप, स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित

बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। कर्मियों ने आग बुझा दी, लेकिन अस्पताल की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। तकनीकी मरम्मत में समय लगने के कारण ट्रॉमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से बिजली व्यवस्था ठप, स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित

बुंडू, संवाददाता। एनएच-33 स्थित बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्यूसर की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन अस्पताल की पूरी विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे मुख्य स्विच के पास शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आग से वायरिंग बुरी तरह जल गई, जिससे अस्पताल में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। वायरिंग जल जाने के कारण जेनरेटर भी चालू नहीं किया जा सकता, जिससे जल आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

डॉ पासवान ने बताया कि तकनीकी मरम्मत में समय लगने की वजह से ट्रॉमा सेंटर और डायलिसिस सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती, तब तक अस्पताल की समस्त स्वास्थ्य सेवाएं बुंडू बाजार स्थित पुराने अस्पताल भवन से संचालित की जाएंगी। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वे असुविधा की स्थिति में पुराने अस्पताल भवन में संपर्क करें। अस्पताल प्रशासन द्वारा जल्द बिजली मरम्मत कार्य पूर्ण कर सामान्य सेवाएं बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।