बुंडू में रामनवमी की पूर्व संध्या पर प्रशासन का फ्लैग मार्च
बुंडू में रामनवमी की पूर्व संध्या पर प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओमप्रकाश ने नेतृत्व किया। फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई। प्रशासन ने संदेश दिया कि...

बुंडू, संवाददाता। रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को बुंडू में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा और डीएसपी ओमप्रकाश ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान रामनवमी जुलूस के रास्तों पर पड़ने वाले मकानों की छतों पर भी ड्रोन से निगरानी की गई। फ्लैग मार्च धुर्वा मोड़ से महावीर मंदिर होते हुए सुभाष चौक, कालीमंदिर चौक, नवरात्र टोली, पुराना बाजारटोली, चौक बाजार होते हुए पुनः काली मंदिर, थाना रोड होकर बुंडू थाना परिसर में समाप्त हुआ।एसडीएम ने कहा कि रविवार को निकाले जानेवाले रामनवमी शोभायात्रा को ऐहतियात को तौर पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च द्वारा आम जनता को यह संदेश दिया गया कि वे रामनवमी शांतिपूर्वक और सुरक्षित मनाएं। असामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च द्वारा यह संदेश और चेतावनी दी गई कि उनके साथ प्रशासन कड़ाई से पेश आएगा। फ्लैग मार्च को दौरान ड्रोन के माध्यम से जिन घरों की छतों पर ईंट आदि देखे गए उसे हटाने के निर्देश दिए गए। बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि बुंडू और अनुमंडल के अन्य थाना क्षेत्रों में शनिवार को फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया गया कि प्रशासन पूरी तरह चौकस है, लोग शांतिपूर्ण तरिके से रामनवमी मनाएं। फ्लैग मार्च में कार्यपालक दंडाधिकारी अंजली मेहता, बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रम, बीडीओ सावित्री कुमारी, बुंडू थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा, महिला थाना प्रभारी खुशबू वर्मा और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।