झारखंड सरकार के विरोध में मानव शृंखला सात को
रांची में 200 गांवों के सरना समिति के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें झारखंड सरकार के खिलाफ विशाल मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया गया। यह शृंखला हरमू रोड से विधानसभा तक होगी। आदिवासी समाज की अनदेखी पर...

रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना स्थल, सिरम टोली में सोमवार को 200 गांवों के सरना समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सिर्फ आश्वासन देने वाली झारखंड सरकार के विरोध में विशाल मानव शृंखला बनाने का निर्णय लिया गया। मानव शृंखला हरमू रोड, पुरानी रांची से विधानसभा तक बनाई जाएगी। बताया गया कि सभी सरना आदिवासी, केंद्रीय सरना स्थल को बचाने के लिए सड़क में उतरेंगे। निरंजना हेरेंज ने कहा कि आज जब आदिवासी समाज को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवश्यकता है, तब सरकार की ओर से आदिवासियों को दरकिनार किया जा रहा है। केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली के मुख्य द्वार के ठीक सामने जो फ्लाईओवर का रैंप उतारा गया है, उससे सरहुल शोभायात्रा जुलूस में दिक्कत होगी। 200 गांवों के सरना समिति के सदस्यों के अलावा कुंदरसी मुंडा, राहुल तिर्की, पवन तिर्की, अजय टोप्पो, मनोज उरांव, राजेश लिंडा, नवीन तिर्की, आकाश तिर्की, प्रकाश मुंडा, स्मिथ तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।