डायलिसिस के लिए रांची पर निर्भर हैं खलारी-पिपरवार के मरीज
झारखंड के खलारी-पिपरवार क्षेत्र में डायलिसिस मरीजों के लिए कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। मरीजों को रांची के अस्पतालों में जाकर इलाज कराना पड़ता है, जिससे उन्हें समय, धन और थकान का सामना करना पड़ता है।...

खलारी-पिपरवार, हिटी। झारखंड की राजधानी रांची से सटे खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में डायलिसिस मरीजों के लिए कोई भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। खलारी प्रखंड गठन के वर्षों बाद भी डायलिसिस जैसी गंभीर चिकित्सा सुविधा का अभाव बना हुआ है, जिससे मरीजों को लंबी दूरी तय कर इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है। स्वास्थ्य केंद्र हैं, पर डायलिसिस की सुविधा नहीं:
खलारी प्रखंड के अंतर्गत तीन सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और एक सीसीएल का केंद्रीय अस्पताल डकरा में संचालित है। इसके अलावा सीसीएल पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल भी है, लेकिन किसी भी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। निजी स्तर पर भी यहां कोई डायलिसिस सेंटर नहीं खोला गया है। इस कारण यहां के सैकड़ों मरीजों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय स्तर पर डायलिसिस सुविधा के अभाव के कारण खलारी-पिपरवार के मरीजों को रांची स्थित अस्पतालों में ही उपचार कराना पड़ता है। मरीजों को सुबह जल्दी घर से निकलकर रांची जाना पड़ता है, जहां उन्हें अस्पताल में नंबर लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना होता है। थकान, आर्थिक बोझ और समय की बर्बादी मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है।
स्थानीय लोगों ने की डायलिसिस सेंटर खोलने की मांग:
क्षेत्रवासियों ने खलारी-पिपरवार क्षेत्र में शीघ्र डायलिसिस सेंटर खोलने की मांग की है, ताकि स्थानीय मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल सके और उनकी दैनिक जिंदगी आसान हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि डायलिसिस सेंटर खुलने से मरीज और उनके परिजनों पर आर्थिक बोझ कम होगा। साथ ही डायलिसिस कराने जाने में समय भी कम लगेगा।
डायलिसिस कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक बार डायलिसिस कराने में करीब 4500 रुपए लगता है, इसके अलावा रांची आने जाने में करीब दो हजार रुपए लगता है, सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ता।
रीना देवी, मरीज, पिपरवार क्षेत्र।
सीसीएल प्रबंधन के द्वारा सीसीएल के पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल व एनके एरिया के केंद्रीय अस्पताल डकरा में डायलिसिस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। डायलिसिस के मरीज के पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें रांची गांधीनगर अस्पताल रेफर किया जाता है।
-डॉ एफ आर साह, एरिया मेडिकल आफिसर पिपरवार क्षेत्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।