एनएसयूआई ने अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली की मांग की
एनएसयूआई ने रांची विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली की मांग की है। उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण कई कॉलेजों में कक्षाएं ठप हैं। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद...

रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई ने रांची विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा विवि में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काम करने से रोके जाने के कारण शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षकों की कमी के कारण कई कॉलेजों व कई विभागों में कक्षाएं पूरी तरह ठप हैं। जबकि, झारखंड हाईकोर्ट का आदेश है कि विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाया जा सकता, इसके बावजूद रांची विश्वविद्यालय इन्हें काम करने से रोक रहा है। एनएसयूआई ने मांग की कि जल्द अतिथि शिक्षकों को बहाल करे, ताकि समय रहते शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।