Pathan Tanzeem Honors Newly Appointed City Kazis in Ranchi नवनियुक्त शहर काजी को किया गया सम्मानित, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPathan Tanzeem Honors Newly Appointed City Kazis in Ranchi

नवनियुक्त शहर काजी को किया गया सम्मानित

रांची में पठान तंजीम ने हिंदपीढ़ी कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें तीन नए शहर काजी, कारी अंसार कासमी, मौलाना नासिरउद्दीन फैजी और हाफिज अबुल कलाम को सम्मानित किया गया। तंजीम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
नवनियुक्त शहर काजी को किया गया सम्मानित

रांची, वरीय संवाददाता। पठान तंजीम की ओर से हिंदपीढ़ी, सेकेंड स्ट्रीट स्थित कार्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नवनियुक्त तीन शहर ए काजी को सम्मानित किया गया। तंजीन में शहर काजी कारी अंसार कासमी, मौलाना नासिरउद्दीन फैजी और हाफिज अबुल कलाम को स्मृति चिन्ह, प्रणामपत्र और साफा प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर तंजीम के अध्यक्ष अयूब राजा ने कहा कि झारखंड सरकार ने व्यापक संख्या में काजी नियुक्त किये हैं, इससे निकाह और शादियां आसान हो गईं हैं। जल्द ही शादी समारोह में होने वाले फिजूल खर्ची और नाच-गान पर रोक लगाने के लिए उलेमा और काजियों के साथ मीटिंग की जाएगी।

इससे समाज में कुप्रथा रोकने की सकारात्मक कोशिश की जाएगी। मौके पर सचिव शहजाद खान बब्लू, उपाध्यक्ष वसीम खान बबलू, सह सचिव रिजवान खान, कोषाध्यक्ष तौसीफ खान, हाजी फिरोज जिलानी, अतिकुर रहमान, मेराज गद्दी, शकील अहमद, इमरान बाबू, हीरा भाई, मोहम्मद शोएब, अलीम खान, मंजर जावेद, अधिवक्ता अजहर खान, नौशाद गुज्जर, शमशु खान, अशफाक बबलू व सज्जाद इदरीसी सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।