पुंदाग 11 ने हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नॉकआउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता
फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पुंदाग 11 ने जीता। फाइनल में, पुंदाग 11 ने केसीसी करमा को नौ विकेट से हराया। कप्तान इरफान...

ओरमांझी, प्रतिनिधि। फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नॉकआउट नाइट इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पुंदाग 11 ने जीता। पुंदाग की टीम ने फाइनल मैच में केसीसी करमा की टीम को नौ विकेट से हराकर विजेता बना। केसीसी करमा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पुंदाग 11 की टीम ने 5.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पुंदाग 11 के कप्तान इरफान फरहत ने नाबाद 20 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेलकर 68 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच के विजेता टीम के कप्तान इरफान फरहत को मैन ऑफ मैच से सम्मानित किया गया। फाइनल में हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मैच की विजेता टीम को कप और 71 हजार रुपये का चेक, उपविजेता टीम को कप और 40 हजार रुपये का चेक, तीसरे और चौथे नंबर की टीम को कप और 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक राजेश कच्छप ने किया। मौके पर विधायक, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश किरण महतो, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, डॉ समीर चौधरी, विनय उरांव, अबू नसर बहाउद्दीन अंसारी, टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए संरक्षक अबू नसर आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।