वेतन नहीं मिलने से नाराज एजेंसी सफाई कर्मियों ने स्टेशन पर किया प्रदर्शन
रांची के हटिया स्टेशन पर सफाई कर्मियों ने वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। वे दो महीने से बिना वेतन के काम कर रहे थे, जिससे उनके परिवारों की जीविका प्रभावित हो रही थी। कांट्रैक्टर ने आश्वासन...

रांची, वरीय संवाददाता। हटिया स्टेशन पर बुधवार को रेलवे में एजेंसी के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया। दो माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर सुबह छह सुबह 9.30 बजे तक कर्मियों ने साफ-सफाई व्यवस्था को ठप रखा। नाराज कर्मियों ने कांट्रैक्टर और एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी। उन्होंने बताया कि विगत पिछले जनवरी से हमलोगों को वेतन नहीं मिला है। जबकि, दिन-रात हमलोग स्टेशनों में साफ-सफाई सहित ट्रेनों की सफाई कार्य में जुटे हैं। वेतन नहीं मिलने से परिवार का जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो जा रहा है। बाद में कांट्रैक्टर ने आकर लोगों को समझाया और आश्वास दिया कि अप्रैल में भुगतान हो जाएगा। इसके बाद लोगों का प्रदर्शन समाप्त हुआ और सभी अपने काम में लौट गए।
ये कर्मी हमारे रेलवे के नहीं हैं, ये कांट्रैक्टर के माध्यम से सफाई कार्य करते हैं। कांट्रैक्टर ने आश्वास दिया कि अप्रैल में वेतन मिल जाएगा। इसके बाद एक घंटे में इनका विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया। इनके प्रदर्शन से रेलवे में साफ-सफाई की व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
- शुचि सिंह, वरीय वाणिज्यक प्रबंधक, रांची रेलमंडल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।