निगम ने शुरू की आरएमसी पेमेंट मित्र सेवा, अब व्हाट्सऐप से भर सकेंगे टैक्स
रांची नगर निगम ने डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के लिए एक नई वाट्सऐप चैटबोट सेवा शुरू की है। अब शहरवासी होल्डिंग, पानी का बिल, ट्रेड लाइसेंस आदि टैक्स का भुगतान व्हाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे। इसके लिए...

रांची, संवाददाता। शहरवासी अब अपना होल्डिंग, पानी का बिल, ट्रेड लाइसेंस, वेस्ट यूजर चार्ज आदि टैक्स का व्हाट्सऐप से भुगतान कर सकेंगे। दरअसल, इसके लिए रांची नगर निगम ने डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के लिए आरएमसी पेमेंट मित्र नाम की नई वाट्सऐप चैटबोट सेवा शुरू की है। बुधवार को इस सेवा का शुभारंभ करते हुए नगर प्रशासक संदीप सिंह ने बताया कि इसका लाभ उठाने के लिए लोगों को सिर्फ मोबाइल नंबर 8986627070 पर इंग्लिश के शब्दों में जोहार या हाई लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद चैटबोट चालू हो जाएगा और लोग मोबाइल पर ही टैक्स से जुड़ी जानकारी लेकर लोग तुरंत भुगतान कर सकेंगे।
नगर प्रशासक संदीप सिंह ने बताया कि यह सेवा लोगों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। अब लोगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, वे कभी भी कहीं से भी टैक्स भर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया सिर्फ दो मिनट में पूरी हो जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर उप नगर प्रशासक, नगर निगम के अधिकारी और इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।