मोरहाबादी में 4 करोड़ से तैयार वेंडिंग जोन 20 तक होगा शुरू
रांची में मोरहाबादी मैदान के पास चार करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण चल रहा है। यह 20 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। इससे सड़क पर दुकानदारों को एक जगह व्यवस्थित किया जाएगा,...

रांची, वरीय संवादददाता। मोरहाबादी मैदान के पास करीब चार करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे वेंडिंग जोन के 20 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। रांची नगर निगम की ओर से कराए जा रहे इस निर्माण से मोरहाबादी मैदान इलाके में सड़क पर दुकान लगाने वालों को स्थान आवंटित कर व्यवस्थित किया जाएगा। दो सौ से ज्यादा दुकानदारों को एक जगह पर बसाए जाने से यहां आने वाले ग्राहकों को एक ही छत के नीचे फल-सब्जी समेत घरेलू उपयोग के अन्य सामान आसानी से उपलब्ध होंगे। उम्मीद है कि इस तरह की व्यवस्था से सड़कों पर वाहनों और राहगीरों की आवाजाही आसान होगी। लॉटरी के माध्यम से वेंडिंग जोर आवंटन में नगर निगम में पहले से पंजीकृत दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
वेंडिंग जोन के निर्माण कार्य की प्रगति को देखने के लिए नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपर प्रशासक संजय कुमार और टीम के साथ वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संवेदक को तीन दिन के अंदर बचे हुए काम को पूरा कर वेंडिंग जोन हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
दीवारों पर स्थानीय कलाकृति होगी तैयार
इंजीनियरिंग शाखा को मार्केट की दीवार एवं अन्य स्थान पर रंग-रोगन, साइन बोर्ड के अलावा दीवार पर स्थानीय संस्कृति की कलाकृति तैयार करने को भी कहा। स्वच्छता शाखा को वेंडर्स और यहां खरीदारी के लिए आने वाले उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बेहतर यूरिनल और शौचालय का निर्माण कराने के भी दिशा-निर्देश दिए। वेंडिंग जोन के निरीक्षण के क्रम में सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर निवेशक राम बदन सिंह, कई अभियंता, नगर अभियान प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
तीन दिन में सूची बनाने की हिदायत
प्रशासक ने एनयूएलएम शाखा को तीन दिन के अंदर मोरहाबादी में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले वेंडर्स की सूची तैयार करने एवं अंतिम सत्यापन का काम पूरा करने को कहा। इसके बाद लॉटरी के जरिए वेंडर्स को मार्केट में व्यवस्थित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।