Shri Shri 108 Rudrabhishek Mahayagya Begins at Shiv Temple Navagadh नवागढ़ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक को लेकर 301 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsShri Shri 108 Rudrabhishek Mahayagya Begins at Shiv Temple Navagadh

नवागढ़ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक को लेकर 301 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

नवागढ़ के शिव मंदिर में सोमवार से तीन दिनी श्रीश्री 108 रुद्राभिषेक महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस दौरान 301 महिलाओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल लाया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार कलश यात्रा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
नवागढ़ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक को लेकर 301 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

अनगड़ा, प्रतिनिधि। नवागढ़ स्थित शिव मंदिर का सोमवार से पहला तीन दिनी श्रीश्री 108 रुद्राभिषेक महायज्ञ शुरू हुआ। इस दौरान 301 महिलाओं ने सोसो डेगाडेगी स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल का उठाव किया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार भी कलश यात्रा में शामिल हुए। 15 अप्रैल को वेदी पूजन और 16 अप्रैल को अखंड हरिकीर्तन और भंडारा होगा। धार्मिक अनुष्ठान आचार्य राजेश शास्त्री और सहयोगी दीपक मिश्र द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर संजय उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, रामदेव पांडेय, पूर्णोशशि पांडेय, राजू रजवार, जगनू रजवार, विजेन्द्र उपाध्याय, मुकेश पांडेय, दिलीप पांडेय, संदीप पांडेय, भरत पांडेय सुमित पांडेय, अनिल पांडेय और सुधीर पांडेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।