नामकुम में 174 सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण
नामकुम में विधायक राजेश कच्छप ने 174 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किए। विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की राज्य विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। अब उन्हें ऑनलाइन कार्यों में सहूलियत...

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विधायक राजेश कच्छप द्वारा 174 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि राज्य के विकास में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका भुलाई नहीं जा सकती। वे छोटे-छोटे बच्चों को खिलाना पिलाना, साफ-सफाई और पढ़ाई का ककहरा सिखाती हैं। इसके लिए अबुआ सरकार द्वारा बदलते तकनीकी युग में डिजिटली जोड़ने के लिए उन्हें स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, ताकि उनके ऑनलाइन कार्यों में सुगमता आ सके। मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, उपप्रमुख वीणा कुमारी, बीडीओ विजय कुमार, सीओ कमल किशोर सिंह, सीडीपीओ सविता वर्मा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, रमेश पांडेय आदि ने समाज के उत्थान में आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।