Three-Day Computer Training Program Concludes at St Xavier s College Ranchi संत जेवियर्स कॉलेज में कंप्यूटर प्रशिक्षण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsThree-Day Computer Training Program Concludes at St Xavier s College Ranchi

संत जेवियर्स कॉलेज में कंप्यूटर प्रशिक्षण

संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए तीन दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्राचार्य फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने तकनीकी दक्षता की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रशिक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
संत जेवियर्स कॉलेज में कंप्यूटर प्रशिक्षण

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के आईक्यूएसी और कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। प्राचार्य फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने समापन सत्र में कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में दक्ष होना अत्यावश्यक है। कॉलेज को अव्वल स्थान पर ले जाने के लिए शिक्षा के हर क्षेत्र में निपुण होना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ कमलदीप ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कॉलेज कर्मियों को कई सत्रों में प्रशिक्षण दिए गए। इसमें- बेसिक ऑफ कंप्यूटर, ऑपरेटिंग सिस्टम व नेटवर्क सिक्योरिटी, एमएस वर्ड, ईमेल व ऑनलाइन सर्विस और एमएस वर्ड, पॉवरपॉइंट, एक्सल संबंधी जानकारी दी गई।

अंतिम दिन उन्हें प्रैक्टिकल कराकर कम्प्यूटर में निपुण बनाया गया, ताकि भविष्य में अकादमिक बदलाव के अनुसार कार्य कर सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रमाणपत्र दिए गए। मौके पर उप-प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज, रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ स्वरत चौधुरी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ कमलदीप, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ शिव कुमार, डीएसडबल्यू डॉ संजय सिन्हा, प्रो सुर्यनारायण प्रसाद, डॉ सुप्रिया गुप्ता, राकेश राजा, प्रो रितेश कुमार, प्रो गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।