12.70 लाख अवैध निकासी का आरोप,वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से की जांच की मांग
उधवा के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में 12.70 लाख रुपये की कथित अवैध निकासी को लेकर आधा दर्जन वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि एक दिन में 19 योजनाओं से यह राशि निकाली गई, जबकि...

उधवा। दक्षिण पलाशगाछी पंचायत में 12.70 लाख की कथित रूप से अवैध निकासी को लेकर पंचायत के आधा दर्जन वार्ड सदस्यों ने शनिवार को बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। वार्ड सदस्य अब्दुल शेख,फिरोजा बीवी,नाजेरा बीवी, अब्दुल रहमान,साजेदा खातून,तसनूर बीवी,रहिमा बीवी,जाहनारा बीवी,सज्जाद अली,शबनम खातून आदि ने आरोप लगाया है कि एक ही दिन में 19 योजनाओं का 12.70 लाख रूपये का अवैध निकासी कर लिया गया है। जबकि बीते 8 महीने से ना तो पंचायत में कोई ग्रामसभा हुई और ना ही कार्यकारिणी की कोई बैठक की गई। यह भी आरोप लगाया गया है कि 19 योजनाओं में एक भी योजना का कार्य धरातल पर शुरू नहीं किया गया। इस संबंध में बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि वार्ड सदस्यों की शिकायत पर तत्काल जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसबच संबंधित पंचायत सचिव ने बताया कि वार्डों सदस्यों के तमाम आरोप निराधार है। राशि की निकासी नियम संगत तरीके से कार्य के विरूद्ध की गई है। मुखिया नफीसा खातून ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि निकासी नियमनुसार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।