राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलें का हो निष्पादन: पीडीजे
सिमडेगा में सिविल कोर्ट परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने की। बैठक में 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने की। बैठक में दस मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सहयोग की अपील की गई। बैठक में पीडीजे ने कहा कि सभी विभाग हमेशा सहयोग करते रहे हैं इसलिए आगामी राष्ट्रीय लोक में भी सहयोग करें। मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पक्षकारों को प्राधिकार के जरिए नोटिस जारी करें और इसकी समय से तामिला कराएं। बैठक में पीडीजे ने बैंक ऋण से संबंधित मामलों के भी ज्यादा से ज्यादा निष्पादन पर जोर दिया गया। बैठक में पीडीजे ने कहा कि भरण पोषण के मामलों में वादिनी को कौशल विकास के प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि थानों में सिविल संबंधित जो भी मामले समझौते के आधार पर सुलझाए जाते हैं। उन मामलों में समझौता पत्र जिसमें दोनों पक्षों का हस्ताक्षर हो। उसे स्थाई लोक अदालत में जमा करेंगे। बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम नताशा बारला,प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, प्रभारी एसडीओ रवि कुमार राम, एलडीएम सन्नीस अविजित मिंज, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।