डीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मानव दिवस सृजन, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और बिरसा सिंचाई कूप जैसी योजनाओं पर चर्चा...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मानव दिवस सृजन, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, बिरसा सिंचाई कुप आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डीसी ने मानव दिवस सृजन के दौरान लंबित सभी डाटा का एंट्री दो दिन के अंदर करने का निर्देश दिया। इसके अलावे सभी योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा की भी पोर्टल पर एंट्री शत-प्रतिशत करने की बात कहीं। डीसी ने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में समय से ई- मास्टर रोल निकलाने करने का निर्देश दिया। जीएसटी रॉयल्टी और डीएमएफटी में शत प्रतिशत भेणडर रॉयल्टी राशि जामा कराने की बात कहीं। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत लंबित खुदाई कार्यों को प्रारंभ करने की बात कही। खुदाई कार्य पूर्ण हो गया है उसे पत्थर की पटाई करते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिए। आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा कर मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कुल 35 आंगनबाड़ी केंद्रों को एमआईएस में ओंगोइंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत गाय से आच्छादित लाभुक को यथाशीघ्र गाय शेड की स्वीकृति देने की बात कहीं। डीसी ने प्रत्येक पंचायत में छुटे हुए हाउस होल्ड की सर्वे कर रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया। जिले में कोई भी बेघर एवं ज़रूरतमंद व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, निदेशक अरुणा कुमारी, परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।