Download from today the admission of the sixth JPSC main examination will be held from February 28 to 01 आज से डाउनलोड करें 6th JPSC मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र, 28 से 01 फरवरी तक होगी परीक्षा   , Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Download from today the admission of the sixth JPSC main examination will be held from February 28 to 01

आज से डाउनलोड करें 6th JPSC मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र, 28 से 01 फरवरी तक होगी परीक्षा   

छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र गुरूवार से मिलेगा। आयोग ने इसे लेकर बुधवार की रात अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गुरूवार की...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो Thu, 17 Jan 2019 09:48 AM
share Share
Follow Us on
आज से डाउनलोड करें 6th JPSC मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र, 28 से 01 फरवरी तक होगी परीक्षा   

छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र गुरूवार से मिलेगा। आयोग ने इसे लेकर बुधवार की रात अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गुरूवार की दोपहर के बाद से आयोग के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि किसी भी रूप में प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा।

अभ्यर्थी अपनी पीटी परीक्षा का रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में द्वितीय पत्र की भाषा व साहित्य विषय के लिए चयनित विषय के आधार पर ही प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा, जिसके बाद ही अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेगा। मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र www.jpsc.gov.in साइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।