UP पुलिस का झारखंड में भी खौफ! अनुज कन्नौजिया के बाद एक और बड़े बदमाश की खोज
जमशेदपुर में मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर से जरायम की दुनिया में दहशत का माहौल है। अनुज की तलाश यूपी एसटीएफ को थी।

जमशेदपुर में मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर से जरायम की दुनिया में दहशत का माहौल है। अनुज की तलाश यूपी एसटीएफ को थी। यूपी एसटीएफ धनबाद के जेसी मल्लिक रोड निवासी आशीष रंजन उर्फ छोटू को भी सरगर्मी से खोज रही है। झारखंड की सीआईडी के साथ-साथ यूपी एसटीएफ भी आशीष को ढूंढ़ रही है।
यूपी एसटीएफ आशीष का टोह लेने के लिए धनबाद पुलिस और एटीएस रांची के अफसरों से भी मुलाकात कर चुकी है। यूपी के गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हुई की हत्या के बाद से आशीष रंजन के यूपी में छिपे होने की बातें सामने आ रही हैं। आशीष का नाम अमन सिंह की हत्या में सामने आया था।
झारखंड सीआईडी की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि अमन सिंह को मरवाने में मुन्ना बजरंगी के शार्प शूटर व प्रयागराज निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह का हाथ था। झारखंड और यूपी के स्पेशल पुलिस टीमों को इनपुट मिला है कि आशीष रंजन और रिंकू सिंह यूपी के पूर्वांचल के जिलों में पनाह लिए हुए है। दोनों मिल कर रंगदारी के लिए लोगों को धमका रहे हैं।
आशीष रंजन पर इनाम बढ़ाने का भेजा गया है प्रस्ताव
आशीष रंजन के घर नया बाजार के जमीन कारोबारी सरफुल हसन उर्फ लाला और कतरास के कोयला कारोबारी नीरज तिवारी की हत्या मामले में कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है। दोनों हत्याओं में आशीष पर खुद गोली चलाने का आरोप है। अमन की हत्या के बाद हीरापुर आदर्श नगर के अमन कुमार सिंह की हत्या से भी उसका कनेक्शन जुड़ा। आशीष रंजन पर दो लाख रुपए का इनाम जारी करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है।
गैंग के सरगना को ही मौत की नींद सुलाया
12 मई 2021 को जमीन कारोबारी लाला की हत्या हुई थी। उसी समय से लगातार आशीष रंजन गैंगस्टर अमन सिंह के साथ था। उसने अमन सिंह के इशारे पर धनबाद के कई कारोबारियों को फोन करके रंगदारी मांगी। वह अपने आप को गैंगस्टर अमन सिंह का शूटर बताता था। सरायढेला के जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या के बाद जब वह धनबाद जेल पहुंचा तो वह अमन सिंह का राइट हैंड बन गया था। आरोप है कि तीन दिसंबर 2023 को आशीष रंजन ने अमन की ही जेल में हत्या करा दी। उस पर झरिया के रंजीत साव की हत्या का भी आरोप है।