हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने खोला मां की खूबसूरती का राज, हर कोई कर सकता है फॉलो Esha Deol reveals Hema Malini Beauty secret everyone can follow it, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीEsha Deol reveals Hema Malini Beauty secret everyone can follow it

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने खोला मां की खूबसूरती का राज, हर कोई कर सकता है फॉलो

  • बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो स्किन केयर के लिए घरेलू उपचार का इस्तेमाल करते हैं। हेमा मालिनी भी उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने अपनी मां की खूबसूरती का राज बताया है। जिसे आप भी आसानी से फॉलो कर सकती हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर खूब राज किया। अपनी एक्टिंग से अदाकारा ने हर किसी का दिल जीता। उन्होंने फिल्मों में कई भूमिका निभाईं। पर्दे पर उनकी खूबसूरती के कायल लोगों उन्हें ड्रीम गर्ल कहते थे। आज भले ही अदाकारा 76 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी उनकी ग्लोइंग स्किन और सुंदरता के लाखों फैन हैं। हाल ही में ईशा देओल ने ममराज़ी के साथ एक इंटरव्यू में अपनी मां के ब्यूटी सीक्रेट का राज खोला है। ईशा भी अपनी मां के बताए नुस्खों को अपनाती हैं। देखिए किस नुस्खे को अपनाती हैं हेमा मालिनी और उनकी बेटी।

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने खोला मां की खूबसूरती का राज, हर कोई कर सकता है फॉलो

मां के नुस्खे को ईशा भी करती हैं फॉलो

ईशा ने बताया की वह बचपन में हेमा मालिनी उनकी स्किन पर घर का बना चना पेस्ट खूब लगाती थीं। इसके अलावा उन्होंने बताया की उनकी मां शूटिंग से घर आने के बाद अपने हाथों और पैरों पर ग्लिसरीन और नींबू लगाया करती थीं। दरअसल सेट पर रोशनी तेज होती है, जिससे टैनिंग हो जाती है। ऐसे में इस नुस्खे को अपनाकर टैन हटाने में मदद मिलती है। इस नुस्खे को ईशा भी अपनाती हैं।

Loading Suggestions...

हमेशा तैयार रखती हैं ये टैन रिमूवल मिक्स

इस मिक्स को बनाने के लिए एक छोटे कटोरे में ग्लिसरीन और नींबू का रस मिलाएं और इसका एक चिकना मिक्स बनाएं। फिर इसे एक कंटेनर में स्टोर कर लें। ईशा और हेमा भी इसी तरह इस मिक्स को स्टोर करती हैं।

स्किन पर कैसे काम करती है ग्लिसरीन

ग्लिसरीन एक नैचुरल मॉइस्चराइजर है जो स्किन को नमी देने के साथ उसे मुलायम बनाने में मदद करता है। यह त्वचा की ऊपरी परत से नमी को खींचकर उसे अंदर बंद कर देता है, जिससे त्वचा हाइड्रेटेड रहती है। ये स्किन को सन टैनिंग से बचाता है और उसे हल्का करने में मदद करता है। जब इसे नींबू के साथ मिलाकर लगाते हैं तो इसके फायदे डबल हो जाते हैं। दरअसल, नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन को हल्का करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें:क्या ब्यूटी ब्लेंडर से हो सकते हैं मुंहासे? जानें इस दिक्कत से कैसे बचें
ये भी पढ़ें:गर्मियों के खाने पीने में शामिल करें 4 तरह के बीज, हेल्थ को मिलते हैं फायदे

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।