Price Drop! आधे दाम में खरीदें घर सजाने के लिए अट्रैक्टिव डेकोरेटिव आइटम
The Great Amazon Sale में तमाम यूनिक होम डेकोरेटिव आइटम्स (decorative item) पर 40 से 70% तक का शानदार छूट मिल रहा है। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर्स और फ्री डिलीवरी जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध मिल जाएंगी। यहां आप आधे से कम दाम में डेकोरेटिव आइटम्स को खरीद सकते हैं।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
मकान तो सभी बना लेते हैं, पर उसे घर बनाने के लिए ईट और सीमेंट की दीवारों के अलावा कई छोटी-छोटी खूबसूरत चीजों की आवश्यकता होती है, जिन्हें होम डेकोरेटिव आइटम (home decor) कहते हैं। जब आपका घर इन चीजों से सजा रहता है, तो इससे घर में पॉजिटिविटी अट्रैक्ट होती है। साथ ही लंबे थकान भरे दिन के बाद जब आप घर वापस आते हैं, तो बेहद शांति एवं सुकून महसूस होता है। The Great Amazon Sale में तमाम यूनिक होम डेकोरेटिव आइटम्स (decorative item) पर 40 से 70% तक का शानदार छूट मिल रहा है। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर्स और फ्री डिलीवरी जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध मिल जाएंगी। यहां आप आधे से कम दाम में डेकोरेटिव आइटम्स को खरीद सकते हैं।

तो ज्यादा इंतजार न करें! फौरन अपना फोन उठाएं Amazon की वेबसाइट विजिट करें और अपना पसंदीदा यूनिक डेकोर ऑर्डर करें। इनसे आप अपने लिविंग रूम और कमरे के कोनों में नई जान डाल सकती हैं, साथ ही यहां बच्चों के कमरे के लिए भी कई डेकोरेटिव आइटम उपलब्ध मिल जाएंगे।
BEHOMA का ये बेहद खूबसूरत सा हंसों का जोड़ा, जिसे अल्युमिनियम से तैयार किया गया है। ये डेकोरेटिव आइटम कैंडल होल्डर है, जिसे आप अपने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम कि किसी कोने में रख सकती हैं, जिससे आपके दीवारों का वह कोना बेहद आकर्षक लगता है। वहीं त्यौहार आने पर या आपके घर कोई गेस्ट आ रहे हैं, तो इनमें कैंडल भी जला सकती हैं। हंसो के जोड़े गुड लक और प्यार का संकेत माने जाते हैं। आप इन्हें शादी, एनिवर्सरी और वैलेंटाइन डे पर गिफ्टिंग पर्पस के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसपर आपको लगभग 37% का शानदार छूट मिल रहा है, इसे जरूर खरीदें।
Kareative House से राजस्थानी मेटल आयरन टेलीफोन में एनालॉग क्लॉक दिया गया है। ये एक बेहद आकर्षक डेकोरेटिव पीस है, जो आपके कमरे एवं लिविंग रूम के कोने को विंटेज एहसास देगी। इस आइटम की एंटीक एलिगेंट डिजाइन इसे सामान्य डेकोरेटिव आइटम से बेहद अलग और अधिक आकर्षक बनाते हैं। आप चाहें तो इसे ऑफिस के डेस्क पर भी रख सकती हैं। अमेजन सेल में इस एंटीक पीस पर आपको 16% का छूट मिल रहा है। तो ज्यादा इंतजार न करें और इस प्रोडक्ट को ऑर्डर करें।
CraftVatika की डेकोरेटिव ग्लोब जिसे मेटल के एलीफेंट के अंदर सेट किया गया है, इस शोपीस को आप अपनी टेबल पर रख सकती हैं। खास कर ऑफिस डेस्क पर बेहद आकर्षक लगेगा। इसके अलावा आप इसे लिविंग रूम, बेड साइड टेबल या गिफ्ट गिफ्टिंग पर्पस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बेहद खूबसूरत है, और आपके इंटीरियर में चार चांद लगा सकता है। इस प्रोडक्ट पर 15% की छूट मिल रही है। इस मौके को हाथ से न जाने दें और फौरन इसे आर्डर करें।
REFULGIX 36 LED पर्ल बोनसाई ट्री लैंप टच स्विच से ऑपरेट होता है। ये यह बैटरी ऑपरेटेड लाइट लैंप है, जिसे आप बेडरूम, लिविंग रूम या किचेन के लिए डेकोरेटिव आइटम के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी वार्म व्हाइट लाइट बेहद आकर्षक लगती है और आंखों में नहीं चुभती। इस बेहद खूबसूरत सी डेकोरेटिव आइटम को गिफ्टिंग पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रोडक्ट पर आपको 72% का भारी छूट मिल रहा है। साथ ही साथ कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध है। वहीं आप इन्हें 7 दिनों में रिटर्न भी कर सकती हैं। तो ज्यादा न सोचे मोबाइल उठाएं और इस प्रोडक्ट को ऑर्डर करें।
अगर आप नेचर लवर हैं और पशु पक्षी एवं पेड़ पौधों को काफी पसंद करते हैं, तो Nantan की ये डेकोरेटिव व्हाइट बर्ड पेयर स्टैचू आपके लिए परफेक्ट साबित होगी। पेड़ की टहनियों पर बैठी दो बेहद खूबसूरत सी सफेद रंग की चिड़िया पॉजिटिविटी और गुड लक का संकेत दे रही हैं। आप इस एंटीक पीस को अपने लिविंग रूम में सजा सकती हैं। इसके अलावा इसे ऑफिस डेस्क पर भी रखा जा सकता है। आप चाहे तो किसी को गुड लक विश करने के लिए इसे गिफ्टिंग पर्पस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शानदार से प्रोडक्ट पर 70% की भारी छूट उपलब्ध है, साथ ही साथ आपको कैशबैक भी मिल जाता है। तो amazon sale की डील्स खत्म होने से पहले इसे आर्डर करें।
Crosscut फर्नीचर मेटल फ्लोर लैंप में 3 शेल्व्स बने हुए हैं, जो इसका आकर्षक और ज्यादा बढ़ा रहे हैं। आप इस लैंप को अपने लिविंग रूम में सोफे के बगल में या अपने बेडरूम में बेड के बगल में रख सकती हैं। इसके अलावा इनके शेल्व्स में आप कोई भी छोटा एंटीक पीस या फ्लावर पोट रख सकती हैं। इसके साथ आपको एलईडी बल्ब मिलेगा, जिसे आप घर पर आसानी से इंस्टॉल कर लैंप को डेकोरेट कर सकते हैं। इस शानदार से प्रोडक्ट पर 66% की भारी छूट उपलब्ध है, यानी कि आप इसे अमेज़न सेल में आधे से कम दाम में खरीद सकते हैं। वहीं इसपर कैशबैक भी मिल रहा है।।
Ancient Shoppee की वुडेन स्टैंड के साथ एक ग्लास का टेस्ट ट्यूब मिल रहा है, जिसमें आप अपनी पसंदीदा फूल डालकर इन्हें डाइनिंग टेबल, लिविंग रूम सेंटर टेबल, कॉफी टेबल आदि पर रख सकते हैं। आप चाहे तो इन्हें बेडरूम में साइड टेबल पर भी डेकोरेट कर सकते हैं। यह बेहद खूबसूरत है और फ्लावर लवर के लिए स्पेशल रहेगा। अगर आपके जानने में कोई फ्लावर लवर है, तो इस प्रोडक्ट पर 54% का छूट मिल रहा है। इस मौके को हाथ से न जाने दें और आधे धाम पर इस प्रोडक्ट को खरीदें।
Karigaari India की सीटिंग बुद्ध स्टेच्यू शोपीस सिर्फ पॉजिटिव वाइब आ रहा है। बुद्ध की स्टेचू लगभग सभी घरों में होती है। यह शांति और सकारात्मक का संकेत है। अगर आपके पास बुद्ध स्टैचू नहीं है, तो इसे जरूर ऑर्डर करें। साथ ही गिफ्टिंग पर्पस के लिए भी यह एक अच्छा आईडिया है। इस प्रोडक्ट पर 28% की छूट सहित कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध है। आप चाहे तो इसे 10 दिनों में रिटर्न कर सकते हैं। तो ज्यादा न सोचें नहीं, ऑर्डर करें।
डिजाइनर घड़ी पर पाएं Amazon sale में शानदार डिस्काउंट एवं डील्स
जब बात घर सजाने की हो रही है, तो भला घड़ी को कैसे भूल जाया जाए। घड़ी के बिना घर की दीवारें अधूरी है। चाहे जमाना कितना भी आगे बढ़ जाए आपके हाथ में 24 घंटे मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच रहता हो, आपकी नजर दीवार की घड़ी पर जरूर जाती है। घड़ी न केवल वक्त बताती है, बल्कि आपके दीवारों में आकर्षण जोड़ने का भी काम करती है। तो अमेजॉन सेल में इन घड़ियों की MRP पर आपको 30 से 70% तक का आकर्षक छूट सहित अन्य एडिशनल डिस्काउंट एवं ऑफर्स भी उपलब्ध मिल रहे हैं। साथ ही यह फ्री डिलीवरी की सुविधा के साथ सुरक्षित रूप से आपके घर पहुंचाई जाएगी और किसी तरह का डैमेज होने पर आप इसे आसानी से रिटर्न भी कर सकती हैं। तो क्यों बाजारों में धक्के खाना, घर बैठकर अपनी पसंदीदा डिजाइन सेलेक्ट करें और इसे आर्डर करें।
AMAZON पर आधे से कम दाम में खरीदें बच्चों के कमरे के लिए डेकोरेटिव आइटम
अगर आपके बच्चे हैं और आप उनके रूम को नया लुक देना चाहती हैं, या उनमें कुछ अट्रैक्टिव सा ऐड करना चाहती हैं, तो AMAZON SUMMER SALE एक शानदार मौका है। यहां सभी डेकोरेटिव आइटम पर 30 से 50% या उससे भी अधिक डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही साथ कैशबैक, बैंक ऑफर्स जैसे अट्रैक्टिव डील्स भी उपलब्ध हैं। तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास एचडीएफसी कार्ड है, या आप प्राइम मेंबर हैं, तो आपको अन्य एडिशनल डिस्काउंट भी उपलब्ध मिल जाएंगे। मोबाइल उठाएं बच्चों की पसंदीदा डेकोरेटिव आइटम सेलेक्ट करें और उनके रूम को बेहद खूबसूरती से सजाएं, ताकि बच्चों को अपने कमरे में वक्त बिताने का मन करे।
अन्य आकर्षक एंटीक पीस जिन्हे ख़रीदा जा सकता है:
इन आर्टिफीसियल प्लांट्स के साथ घर में जोड़ें प्रकृति का एहसास:
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।