हॉलिडे होमवर्क करने से जी चुरा रहा है बच्चा तो अपनाएं ये 5 टिप्स, खुद कॉपी निकालकर बैठेगा tips to motivate kids to finish their holiday homework fast in summer vacation, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडtips to motivate kids to finish their holiday homework fast in summer vacation

हॉलिडे होमवर्क करने से जी चुरा रहा है बच्चा तो अपनाएं ये 5 टिप्स, खुद कॉपी निकालकर बैठेगा

Tips to Motivate Kids to Do Holiday Homework Fast: अगर आपका बच्चा भी हॉलिडे होमवर्क करने से मन चुरा रहा है तो आप ये टिप्स अपनाकर इस समस्या को दूर कर सकती हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
हॉलिडे होमवर्क करने से जी चुरा रहा है बच्चा तो अपनाएं ये 5 टिप्स, खुद कॉपी निकालकर बैठेगा

लगभग सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। ऐसे में बच्चे जहां एक तरफ घूमने के लिए उत्साहित हैं, वहीं माएं हॉलिडे होमवर्क देखकर परेशान हो रही हैं। हर विषय में मिला अवकाश गृहकार्य बच्चों को उबाऊ लग सकता है, जिसकी वजह से उनका मन उसे समय से पूरा करने का नहीं करता है। हालांकि मौज-मस्ती के साथ पढ़ाई का भी अपना एक अलग महत्व है। जिसके साथ लापरवाही बच्चों के भविष्य को खराब कर सकती है। ऐसे में अगर आपका बच्चा भी हॉलिडे होमवर्क करने से मन चुरा रहा है तो आप ये टिप्स अपनाकर इस समस्या को दूर कर सकती हैं।

हॉलिडे होमवर्क समय से पूरा करवाने में मदद करेंगे ये टिप्स

छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें

स्कूल से मिले होमवर्क को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट दें। उदाहरण के लिए, बच्चों को एक दिन में एक विषय या एक निश्चित पेज पूरा करने का लक्ष्य दें। छोटे लक्ष्य बच्चों को कम डरावने लगते हैं और उन्हें जल्दी पूरा करने की प्रेरणा मिलती है।

पुरस्कार दें

प्रत्येक कार्य पूरा होने पर छोटा-मोटा पुरस्कार दें, जैसे उनकी पसंदीदा मिठाई, अतिरिक्त खेलने का समय, या कोई छोटा उपहार। यह बच्चों को प्रेरित करता है और गृहकार्य को मजेदार बनाता है।

निश्चित समय और स्थान बनाएं

बच्चे के पढ़ने के लिए एक शांत और व्यवस्थित स्थान चुनें। रोजाना एक निश्चित समय पर गृहकार्य करने की आदत डालें, जैसे सुबह या शाम का समय। इससे नियमितता बनी रहती है और बच्चा आसानी से पढ़ाई से बोर नहीं होता है।

खेल-खेल में सीखने की तकनीक

हॉलिडे होमवर्क को खेल की तरह प्रस्तुत करें। उदाहरण के लिए, प्रत्येक विषय का पूरा किया हुआ काम बच्चे को एक 'पॉइंट' देगा और एक निश्चित पॉइंट्स पर बड़ा पुरस्कार दें। इससे बच्चे उत्साहित रहते हैं।

साथ समय बिताएं

बच्चों के साथ बैठकर उनके हॉलिडे होमवर्क में रुचि दिखाएं। उनके गृह कार्य में उनकी मदद करें, सवालों के जवाब दें, और उनकी प्रगति की तारीफ करें। आपका साथ उन्हें प्रेरित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।