बार-बार मिल रही असफलता से निराश है भाई तो रक्षाबंधन से पहले इन कोट्स के जरिए समझाएं motivational quotes in hindi send to your brother on this raksha bandhan to give hope of success, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपmotivational quotes in hindi send to your brother on this raksha bandhan to give hope of success

बार-बार मिल रही असफलता से निराश है भाई तो रक्षाबंधन से पहले इन कोट्स के जरिए समझाएं

रक्षाबंधन से पहले भाई को इन मोटिवेशनल मैसेज के जरिए लाइफ में आगे बढ़ने और निराश ना होने की दे सलाह।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 06:03 AM
share Share
Follow Us on
बार-बार मिल रही असफलता से निराश है भाई तो रक्षाबंधन से पहले इन कोट्स के जरिए समझाएं

लाइफ में हर काम में सफलता मिलेगी ऐसा जरूरी नहीं। कई बार आपको असफलता भी देखनी पड़ती है। अगर आपका भाई भी लाइफ में असफल होकर निराश हो गया है तो उसे रक्षाबंधन से पहले इन मोटिवेशनल कोट्स के जरिए बंधाए ढांढस। यहीं रक्षाबंधन का असली गिफ्ट होगा। तो फौरन ही इन पॉजिटिव कोट्स को भाई को करें सेंड।

  1. खुद पर हमेशा भरोसा करने का हुनर सीख लो.

सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,

कभी न कभी साथ छोड़ ही जाते है

2) सीढ़ियों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।

मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।।

3) जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते

बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं

4) आप तब तक नहीं हार सकतें !

जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते

5) सफलता का मुख्य आधार !

सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है

6) ज़िंदगी संवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,

वो लम्हा संवार लो जहां ज़िंदगी खड़ी है।

7) मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है,

सपनों के पर्दे आंखों से हटाती है।

8) कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे,

बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो

9) एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद

दूसरा सपना देखने के हौसले को ही जिंदगी कहते है।

10) इस दुनिया की सबसे बड़ी विजय,

खुद पर विजय हासिल करना होती हैं।

11) परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो,

अगर मन में ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।

12) महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमानी ऐसी ही है जैसे पर के बिना एक पक्षी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।