ट्रैवलर्स को जरूर पता होने चाहिए भारतीय रेलवे के ये 5 नियम 5 Indian Railway Rules You Must Know, Travel news in Hindi - Hindustan

ट्रैवलर्स को जरूर पता होने चाहिए भारतीय रेलवे के ये 5 नियम

  • भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों लोग ट्रैवल करते हैं। लेकिन बहुत से लोग रेलवे के नियमों को नहीं जानते। अगर आप अक्सर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको भारतीय रेलवे के इन 5 बेसिक नियमों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैवलर्स को जरूर पता होने चाहिए भारतीय रेलवे के ये 5 नियम

ट्रेन से यात्रा करना बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद होता है। भारतीय रेलवे बहुत बड़ा रेल नेटवर्क है। जिसमें लाखों लोग रोजाना यात्रा करते हैं। ऐसे में इंडियन रेलवे के कुछ नियम है जिससे सभी यात्रियों को आरामदायक यात्रा करने का मौका मिलता है। अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको इन 5 भारतीय रेलवे नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

1) ट्रेन में सामान ले जाने का नियम

फ्लाइट की तरह ही भारतीय रेलवे में भी सामान ले जाने के नियम हैं? अगर आप एसी कोच से ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो आप 70 किलो सामान ले जा सकते हैं, स्लीपर क्लास में 40 किलो और सेकंड क्लास में 35 किलो सामान लेकर जा सकते हैं।

2) मिडिल बर्थ रूल

अगर आपको ट्रेन में मिडिल बर्थ दी गई है। तो आप अपनी बर्थ पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खोल सकते हैं। आप अपनी बर्थ पर इस टाइम से ज्यादा नहीं सो सकते।

3) वेटिंग लिस्ट टिकट ट्रैवल रूल

वेटिंग लिस्ट वाली टिकट होने पर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इस टिकट से यात्रा कर सकते हैं या नहीं। वेटिंग लिस्ट टिकट के साथ आप ट्रैवल कर सकते हैं अगर इसे पीआरएस काउंटर से खरीदा है। वहीं वेटिंग की ई-टिकट होने पर ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं होती है क्योंकि रेलवे चार्ट तैयार होने के बाद अगर टिकट वेटिंग में ही रहती है तो वह अपने आप कैंसिल हो जाती है और टिकट के रुपये वापस आ जाते हैं।

4) भारतीय रेलवे का रात 10 बजे के बाद का नियम

भारतीय रेलवे में टीटीई रात 10 बजे के बाद आपका टिकट चेक करने नहीं आ सकता। इसके अलावा रात में 10 बजे के बाद नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइटें बंद होनी चाहिए।

5) ट्रेन के दो स्टेशन पर चढ़ने के नियम

अंग आप अपने निर्धारित बोर्डिंग पॉइंट पर ट्रेन से चूक जाते हैं। तो वे तब तक ट्रेन में चढ़ सकते हैं जब तक कि वह दो रेलवे स्टेशन पार न कर ले।

ये भी पढ़ें:ट्रेन में होते हैं अलग-अलग क्लास, जानिए किस में मिलेगा सबसे ज्यादा आराम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।