मध्य प्रदेश में गर्ल्स कॉलेज का नशेबाज प्रोफेसर, कभी लड़खड़ाकर गिरते तो कभी सड़क पर लोटते नजर आए
मध्य प्रदेश में गर्ल्स कॉलेज के एक प्रोफेसर साहब शराब के नशे में सड़क पर लोटते नजर आए। उन्हें ऐसी हालत में देख बीमार समझ कर लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एंबुलेंस बुला ली। लेकिन, जब लोगों ने करीब से उन्हें देखा तो नशे में धुत पाया। उनकी पहचान होते ही लोग हैरान रह गए।

मध्य प्रदेश में शिक्षा देने जैसे पावन कर्तव्य निभाने वाले एक प्रोफेसर की शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया है। गर्ल्स कॉलेज के एक प्रोफेसर साहब शराब के नशे में सड़क पर लोटते नजर आए। उन्हें ऐसी हालत में देख बीमार समझ कर लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने एंबुलेंस बुला ली। लेकिन, जब लोगों ने करीब से उन्हें देखा तो नशे में धुत पाया। उनकी पहचान होते ही लोग हैरान रह गए।
मध्य प्रदेश के रीवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय के एक प्रोफेसर शराब के नशे में सड़क पर लड़खड़ाते नजर आए। प्रोफेसर इस कदर शराब के नशे में थे कि कभी सड़क पर लोटते तो कभी लड़खड़ा कर गिर जाते। वह बोलने की स्थिति में तो कतई नजर नहीं आ रहे थे।
मामला रीवा शहर के पोश इलाके पीली कोठी कंपाउंड का है। एक तरफ कमिश्नर कार्यालय तो दूसरी तरफ जिला न्यायालय। थोड़ी ही दूर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय। न्यायालय के अधिवक्ता चैंबर के नीचे शराब के नशे में चूर एक शख्स। उसे ना तो अपने करतूत की खबर थी और ना ही लोगों की कोई परवाह। पहले तो बीमार समझ कर लोग मदद के लिए आगे आए और एंबुलेंस बुलाई। जब लोगों ने करीब से देखा तो उन्हें नशे में धुत पाया गया। उनकी पहचान होते ही लोग हैरान हो गए। उनकी पहचान अभिषेक मालवीय के रूप में हुई।
अभिषेक मालवीय पास ही मौजूद शासकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जनभागीदारी के तहत अतिथि विद्वान है। वह बीकॉम की छात्राओं को सेल्फ फाइनेंस की शिक्षा देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि यह प्रोफेसर छात्राओं को कैसी शिक्षा देता होगा।
मध्य प्रदेश में शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाले इस तरह के वीडियो पहले भी कई शिक्षकों के सामने आ चुके है, जिसमें शिक्षक स्कूलों में भी शराब के नशे में पहुंच जाते हैं। शिक्षक एक जिम्मेदार पद होता है। शिक्षक पर छात्र छात्राओं का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन वही शिक्षक जब इस कदर शराबियों कि तरह सड़क पर नशे में लोटता नजर आए तो उससे छात्रों के भविष्य की क्या उम्मीद की जा सकती है।
रिपोर्टः सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।