नवरात्र में MP के मैहर धाम जाने वाले भक्तों को रेलवे की सौगात, 15 जोड़ी ट्रेनों को दिया अस्थाई स्टॉपेज
- रेलवे में मैहर से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों को यहां अस्थाई ठहराव दिया है। 5 मिनट का यह स्टॉपेज 30 मार्च से 12 अप्रैल तक के लिए दिया गया है। ताकि माता के दर्शन को आने वाले यात्री सुगमता से यहां पहुंच सकें।

मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित शारदा माता के मंदिर के दर्शन के लिए यूं तो सालभर ही श्रद्धालु यहां आते हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान यहां उनकी संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में सोमवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि मेला को देखते हुए रेलवे ने यहां आने वाले यात्रियों व भक्तों की सुविधा के लिए यहां से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है। 5 मिनट का यह स्टॉपेज 30 मार्च से 12 अप्रैल तक के लिए दिया गया है। रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि माता के दर्शन को आने वाले यात्री सुगमता से यहां पहुंच सकें।
इन ट्रेनों को दिया गया 14 दिन के लिए 5 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11055)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- सुबह 03:15 बजे, प्रस्थान समय- 03:20 बजे (30 मार्च से 11 अप्रैल तक)
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11056)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- रात 20:25 बजे, प्रस्थान समय- 20:30 बजे (30 मार्च से 11 अप्रैल तक)
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11059)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- सुबह 3:15 बजे, प्रस्थान समय- 3:20 बजे (29 मार्च से 10 अप्रैल तक)
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11060)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- रात 20:25 बजे, प्रस्थान समय- 20:30 बजे (31 मार्च से 12 अप्रैल तक)
चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12669)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- रात 20:50 बजे, प्रस्थान समय- 20:55 बजे (29 मार्च से 07 अप्रैल तक)
छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12670)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- सुबह 07:25 बजे, प्रस्थान समय- 07:30 बजे (31 मार्च से 09 अप्रैल तक)
वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19051)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- 15:05 बजे, प्रस्थान समय- 15:10 बजे (29 मार्च से 05 अप्रैल तक)
मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19052)
मैहर स्टेशन पर आगमन का समय- सुबह 11:40, प्रस्थान का समय- 11:45 बजे (31 मार्च से 07 अप्रैल तक)
श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11045)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- शाम 17:20, प्रस्थान समय- 17:25 बजे रहेगा (04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक)
धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11046)
मैहर स्टेशन पर आगमन समय- रात 22:25 बजे, प्रस्थान समय- 22:30 बजे (31 मार्च से 07 अप्रैल तक)
एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15268)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 10:40/10:45 बजे होगा (31 मार्च से 07 अप्रैल तक)
रक्सौल-एलएलटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15267)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:25/11:30 बजे होगा (29 मार्च से 05 अप्रैल तक)
दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18201)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05:35/05:40 बजे होगा (2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक)
नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18202)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय मध्यरात्रि 01:55/02:00 बजे होगा (30 मार्च से 11 अप्रैल तक)
पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 11037)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:05/11:10 बजे होगा (3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक)
गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11038)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 04:20/04:25 बजे होगा (29 मार्च से 05 अप्रैल तक)
पूर्णा-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 17610)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 10:40/10:45 बजे होगा (03 अप्रैल से 10 अप्रैल तक)
पटना-पूर्णा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 17609)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय शाम 17:15/17:20 बजे होगा (05 अप्रैल से 12 अप्रैल तक)
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22103)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 06:45/06:50 बजे होगा (31 मार्च से 07 अप्रैल तक)
अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22104)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08:50/08:55 बजे होगा (01 अप्रैल से 08 अप्रैल तक)
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18610)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 10:40/10:45 बजे रहेगा (04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक)
रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18609)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय दोपहर 13:40/13:45 बजे रहेगा (02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक)
बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22971)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15:05/15:10 बजे रहेगा (31 मार्च से 07 अप्रैल तक)
पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22972)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय सुबह 8:15/8:20 बजे रहेगा (2 अप्रैल से 09 अप्रैल तक)
पुणे-बनारस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22131)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:05/11:10 बजे रहेगा (31 मार्च से 07 अप्रैल तक)
बनारस-पुणे एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22132)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:25/11:30 बजे रहेगा (02 अप्रैल से 09 अप्रैल तक)
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15647)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 01:00/01:05 बजे रहेगा (4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक)
गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15648)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 23:15/23:20 बजे रहेगा (1 अप्रैल से 08 अप्रैल तक)
सूरत-छपरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19045)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 02:30/02:35 बजे रहेगा (30 मार्च से 11 अप्रैल तक)
छपरा-सूरत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19046)
मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 22:45/22:50 बजे रहेगा (30 मार्च से 12 अप्रैल तक)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।