MP के गांव से बाबा साहब की मूर्ति चोरी, 3 दिन पहले ही किया था स्थापित; तनाव फैलने के बाद मामला दर्ज
- पुलिस ने बताया कि डेढ़ फुट ऊंची प्रतिमा को सोमवार को जिले के बारी गांव में खुले स्थान पर स्थापित किया गया था। लेकिन स्थापना के बाद मूर्ति वहां से गायब मिली।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति के गायब होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज किया है। इस मूर्ति को तीन दिन पहले ही गांव के बाहर स्थापित किया गया था। आरोप है कि मूर्ति को खंडित करने के बाद उसे कहीं फेंक दिया गया। सुबह होते ही जब इस बात की जानकारी गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं बाबा साहब की प्रतिमा चोरी होने और खंडित करने की बात जल्द ही आसपास के गांवों में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में अंबेडकरवादी लोग मौके पर पहुंच गए माहौल बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस भी गांव में पहुंची और मोर्चा संभाला।
यह घटना जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बारी में हुई। जानकारी के अनुसार 10 मार्च को गांव के कुछ लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा को धूमधाम से गांव के बाहर स्थापित किया गया था, लेकिन 13 मार्च की सुबह कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा प्रतिमा को चुरा लिया गया। जिसके बाद गांव में बड़ी संख्या में अंबेडकरवादी इकट्ठा होने लगे और माहौल बिगड़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा तीन थानों के थाना प्रभारी और एसडीओपी अमित मेश्राम को मोर्चा संभालना पड़ा।
इस बारे में जानकारी देते हुए मेश्राम ने बताया कि बारी गांव के लोगों के द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई थी, जिसे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चुरा लिया गया। जिसके बाद इस वारदात को लेकर गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद सामान्य जन एवं पुलिस के सहयोग बाबा साहब की नई प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की गई।
उधर इस मामले को लेकर स्थानीय नेता सैंडी सिंह ने बताया कि यह बेहद निंदनीय है कि बाबा साहब की प्रतिमा चुराकर उसे खंडित कर दिया गया और माहौल खराब करने की कोशिश की गई। उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस ने बताया कि डेढ़ फुट ऊंची प्रतिमा को मंगलवार को जिले के बारी गांव में खुले स्थान पर स्थापित किया गया था। उधर गांव में नई मूर्ति की स्थापना से पहले बाबा साहब को मानने वाले लोगों ने पुलिस बल की मौजूदगी में डीजे बजाते हुए मूर्ति को पूरे गांव में घुमाया और इसके बाद उसे पूरे सम्मान के साथ उसी जगह पर स्थापित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।