MSRTC sacked bus driver who was watching cricket match mobile phone while driving बस चलाते समय मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहा था ड्राइवर, अब चली गई नौकरी, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़MSRTC sacked bus driver who was watching cricket match mobile phone while driving

बस चलाते समय मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहा था ड्राइवर, अब चली गई नौकरी

  • यात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया और मंत्रियों व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग किया था। सरनाईक ने तुरंत एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Niteesh Kumar भाषाSun, 23 March 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
बस चलाते समय मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहा था ड्राइवर, अब चली गई नौकरी

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखने वाले बस चालक को रविवार को बर्खास्त कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन प्राधिकरण ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के निर्देश पर यह कार्रवाई की, जब एक यात्री ने उन्हें ड्राइवर का वीडियो भेजा। उन्होंने बताया कि यह घटना 22 मार्च को मुंबई-पुणे मार्ग पर ई-शिवनेरी बस में घटी। बस में सवार एक यात्री ने चालक का अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वह क्लिप परिवहन मंत्री को भेज दी।

ये भी पढ़ें:भाई का शव लेकर जा रही बहन को स्कॉपियो ने कुचला, मौके पर मौत; पटना में हादसा
ये भी पढ़ें:दिल्ली में घर के बाहर खेल रहा 3 साल का बच्चा खुले नाले में गिरा; मौत

यात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया और मंत्रियों व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग किया था। सरनाईक ने तुरंत एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद, स्थानीय अधिकारियों ने एक निजी बस संचालक की ओर से नियोजित चालक को यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में बर्खास्त कर दिया। साथ ही, सेवा के लिए जिम्मेदार निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का सख्त संदेश

राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, 'ई-शिवनेरी मुंबई-पुणे मार्ग पर एक प्रमुख सर्विस है। इस बस से कई लोग यात्रा करते हैं। यह सेवा दुर्घटना-मुक्त होने के लिए जानी जाती है। उन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है जो लापरवाही से वाहन चलाते हैं। वे यात्रियों की जान को खतरे में डालते हैं।' वहीं, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर रविवार को एक बस और टैक्सी की टक्कर हो गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गुंड इलाके में हुआ और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान लेशिया आशीष, निक्की आशीष और हेतल आशीष के रूप में हुई है। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।