नागपुर: ऑक्सीजन बेड और रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को लेकर डॉक्टरों ने दिया था धरना, अब तक नहीं मिली कोई मदद
कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है। वायरस की दूसरी लहर से देश के कई हिस्सों में कोरोना मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं, देशभर में...

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है। वायरस की दूसरी लहर से देश के कई हिस्सों में कोरोना मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं, देशभर में महाराष्ट्र कोरोना का गढ़ बन चुका है। इस बीच वायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले राज्य के एक शहर नागपुर के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी को लेकर डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन किया था लेकिन अस्पताल को अभी तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने 11 अप्रैल को जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन बेड और और रेमेडिसविर इंजेक्शन की कमी का आरोप लगाया था। लेकिन अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर का कहना है कि जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद भी अब तक कोई मदद नहीं मिली है।
Nagpur: Resident doctors of Govt Medical College & Hospital held a protest on Apr 11 against Dist administration alleging shortage of oxygen beds, Remdesivir injections
"Haven't received any help so far even after a meeting with the Dist administration," says a resident doctor pic.twitter.com/3EU3VF2tFO
— ANI (@ANI) April 15, 2021
आपको बता दें महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले घोषणा की थी। ये प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक रहेंगे।
महाराष्ट्र में 11 अप्रैल को संक्रमण के 63,294 मामले सामने आये थे, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में अब तक कुल 35,78,160 लोग संक्रमित हुए, जिनमें 29,05,721 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। विभाग ने यह भी बताया कि राज्य में अभी 6,12,070 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। मुंबई में संक्रमण के 9,931 नये मामले सामने आये हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़ कर 12,147 पहुंच गई। विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 2,28,02,200 नमूनों की जांच की गई है। विभाग के मुताबिक कोविड-19 से उबरने की दर महाराष्ट्र में 81.21 है, जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।
इसके अलावा पूरे देश की बात करें, तो देश में कोरोना का कहर कितना विकराल हो चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब एक दिन में नए संक्रमण मरीजों का आंकड़ा दो लाख तक पहुंच गया है। भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के करीब दो लाख नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस तरह से कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, जो डरावनी तस्वीर पेश कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार रात तक संक्रमण के 199,569 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। पहली लहर में भी कोरोना का यह विकराल रूप देखने को नहीं मिला था, जितना अब देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में 1037 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।