Action taken against three terrorists active in PoK properties Siezed in Poonch Jammu and Kashmir पीओके में एक्टिव तीन आतंकवादियों पर ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संपत्तियां कुर्क, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Action taken against three terrorists active in PoK properties Siezed in Poonch Jammu and Kashmir

पीओके में एक्टिव तीन आतंकवादियों पर ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संपत्तियां कुर्क

  • उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक सद्भाव को बाधित करने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूSun, 2 March 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
पीओके में एक्टिव तीन आतंकवादियों पर ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संपत्तियां कुर्क

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने तीन आतंकवादियों की 14.8 कनाल जमीन कुर्क की, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादी वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय हैं और उनकी संपत्तियों की कुर्की केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के प्रयासों के तहत की गई है।

अधिकारी ने बताया कि किरनी गांव के नजब दीन और मोहम्मद लतीफ तथा कस्बा के मोहम्मद बशीर उर्फ ​​टिक्का खान पहले ही सीमा पार भाग चुके थे और वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति भंग करने तथा सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने में सक्रिय रूप से संलिप्त थे।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 2022 में पुलिस थाने पुंछ में दर्ज एक मामले के संबंध में अदालत के आदेश के अनुपालन में की गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक सद्भाव को बाधित करने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली से चंडीगढ़ तक कश्मीरी शॉल बेच रहा था वांटेड 'आतंकी', ऐसे हुआ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:कड़ाके की ठंड में बारिश से कश्मीर को राहत, मौसम वैज्ञानिक क्यों बता रहे वरदान

अधिकारी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई पुलिस टीम ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने कहा कि पुलिस आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर अडिग है।