दिल्ली से चंडीगढ़ तक कश्मीरी शॉल बेच रहा था वांटेड 'आतंकी', पुलिस ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
- रिपोर्ट के मुताबिक, परवेज खान की गिरफ्तारी पिछले साल दर्ज किए गए एक आतंकी फंडिंग मामले में हुई है, जिसकी जांच काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) कर रही थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया ब्रांच ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक गुप्त अभियान में पूर्व आतंकवादी परवेज अहमद खान उर्फ पीके को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, खान पर आतंकियों को वित्तीय सहायता और आतंकी संगठनों से जुड़े रहने का आरोप है।
आतंकी फंडिंग मामले में था वांटेड
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, परवेज खान की गिरफ्तारी पिछले साल दर्ज किए गए एक आतंकी फंडिंग मामले में हुई है, जिसकी जांच काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) कर रही थी। पुलिस का कहना है कि खान एक ‘कोरियर’ के रूप में पैसों के आदान-प्रदान में शामिल था और उसके सीमापार सक्रिय आतंकी संगठनों से कनेक्शन थे।
दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परवेज खान को बुधवार रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से पकड़ा गया। वह 12 फरवरी से वहां एक गेस्ट हाउस में रह रहा था, जहां उसका कमरा प्रतिदिन 1,000 रुपये किराए पर था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह दिल्ली और चंडीगढ़ के थोक बाजारों में कश्मीरी शॉल बेचने का व्यापार करता था और हर साल दो महीने इन शहरों में बिताने के बाद वापस कश्मीर लौट जाता था।
कश्मीर लाया गया, कोर्ट में होगी पेशी
गुरुवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद खान को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से CIK ने उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल किया। इसके बाद उसे पुलिस वाहन से कश्मीर लाया गया। शुक्रवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खान श्रीनगर का निवासी है और इससे पहले भी उसे आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते जम्मू के कोट भलवाल जेल में दो साल तक हिरासत में रखा गया था। फिलहाल जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं ताकि आतंकी फंडिंग नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।