DMK की परिसीमन बैठक के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, काले झंडे दिखाकर जताया विरोध
- तमिलनाडु में सत्तारुढ़ डीएमके पार्टी ने आज लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं की बैठक बुलाई है। भाजपा की राज्य इकाई ने इस बैठक का काले झंडे दिखाकर विरोध किया है।

तमिलनाडु में परिसीमन के मुद्दे को लेकर डीएमके द्वारा बुलाई गई गैर भाजपा शासित राज्यों की मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों की बैठक से राज्य की राजनीति तेज हो गई है। इस बैठक के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पूरे राज्य में काले झंडे दिखाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। तमिलनाडू भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी काली शर्ट पहनकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ में शहर के बाहरी इलाके में अपने घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सत्तारुढ़ द्रविड मुनेत्र कषणम् पर हमला बोलते हुए अन्नामलाई ने कहा कि परिसीमन बैठक एक बड़ा नाटक है, राज्य सरकार इस नाटक का आयोजन करके राज्य की जनता को बरगलाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि जब केंद्र सरकार पहले ही इस मुद्दे पर आश्वासन दे चुकी है कि लोकसभा सीटों की संख्या में कोई कमी नहीं होगी तो फिर बैठक और यह नाटक क्यों किया जा रहा है।
भाजपा नेता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक के लिए पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य के अधिकारों को खो दिया है। उन्होंने इन अधिकारों को पड़ोसी राज्यों के हवाले कर दिया है। इन अधिकारों में कर्नाटक के साथ लगने वाला मेकेदातु बांध परियोजना भी शामिल है। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा इस बैठक का पूरी तरीके से विरोध कर रही है। हम पूरे राज्य में काले झंडे दिखाकर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कई नेताओँ के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस बैठक से किनारा कर लिया है। लेकिन वहीं स्टालिन को इस मामले में एक चौंकाने वाला साथ मिला है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने परिसीमन के मुद्दे पर डीएमके के रूख का समर्थन किया है।