Congress President Mallikarjun Kharge Pushpa esque counter after BJPs Waqf charge says Jhukunga nahin झुकूंगा नहीं... पुष्पा स्टाइल में मल्लिकार्जुन खरगे राज्य सभा में क्यों लगे गरजने; BJP पर पलटवार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Congress President Mallikarjun Kharge Pushpa esque counter after BJPs Waqf charge says Jhukunga nahin

झुकूंगा नहीं... पुष्पा स्टाइल में मल्लिकार्जुन खरगे राज्य सभा में क्यों लगे गरजने; BJP पर पलटवार

खरगे ने कहा कि अगर भाजपा के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। याद रखो, मैं डराने से डरने वाला नहीं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
झुकूंगा नहीं... पुष्पा स्टाइल में मल्लिकार्जुन खरगे राज्य सभा में क्यों लगे गरजने; BJP पर पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (3 अप्रैल) को संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में पुष्पा फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए कहा कि वह झुकेंगे नहीं। दरअसल, खरगे वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने उन पर जो बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, अगर वे आरोप सही साबित होते हैं तो वह खुद इस्तीफा दे देंगे। खरगे ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने कल दूसरे सदन (लोकसभा) में मुझ पर जो आरोप लगाए, उनसे मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है।” उन्होंने कहा कि वह भाजपा के ऐसे हथकंडों के आगे नहीं झुकेंगे।

खरगे ने कहा, “अगर भाजपा के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, तो मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। याद रखो, मैं डराने से डरने वाला नहीं।” बता दें कि वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया था कि खरगे ने वक्फ की जमीन हड़पी है। इसी पर खरगे अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बयान के लिए भाजपा सांसद से माफी मांगने की भी मांग की है।

मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह

उन्होंने आगे कहा, "मेरा जीवन हमेशा एक खुली किताब की तरह रहा है। यह संघर्षों और लड़ाइयों से भरा रहा है। मैंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च मूल्यों को बरकरार रखा है। राजनीति में लगभग 60 साल बिताने के बाद, मैं ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता हूं। कल, अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए। जब ​​मेरे सहयोगियों ने उन्हें चुनौती दी, तो उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।"

ऐसे लोगों को संसद में बैठने का अधिकार नहीं

भाजपा सांसद के आरोपों से व्यथित खरगे ने दावा किया कि अनुराग ठाकुर के आरोपों ने उनके राजनीतिक करियर पर बड़ा दाग लगा दिया है। उन्होंने अपनी आवाज तेज करते हुए कहा कि ऐसे पूर्व केंद्रीय मंत्री को संसद में बैठने का अधिकार नहीं है, अगर वह अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते। खरगे ने कहा, “उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन अगर उनके आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा... अगर वह साबित कर देते हैं कि वक्फ की एक भी जमीन पर मेरा या मेरे बच्चों का कब्जा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैं इन चीजों से नहीं डरता। मैं एक मजदूर का बेटा हूं।”

ये भी पढ़ें:समाज बंटेगा, संविधान का अंत; लोकसभा वक्फ बिल पारित होने पर सोनिया गांधी का हमला
ये भी पढ़ें:शाह ने नीतीश और चिराग को कैसे भरोसे में लिया, वक्फ बिल पर NDA की इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें:ताजमहल भी होता वक्फ संपत्ति,सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं हुए शाहजहां से जुड़े कागज
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल में एक रात पहले ही हुए ये तीन बड़े बदलाव, जिनका असर सबसे ज्यादा; कैसे

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ विधेयक के विरोध को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि प्रस्तावित विधेयक पार्टी की "तुष्टिकरण की राजनीति" के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगा। ठाकुर ने कहा, ‘‘वक्फ संशोधन विधेयक से स्पष्ट संदेश है कि देश में संविधान ही चलेगा। वक्फ बोर्ड का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक संरक्षण देते हुए इन्हें वोट बैंक का एटीएम बना दिया।’’