NIA raids at 12 locations in cross border infiltration in Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन; आतंकियों को पनाह देने वालों पर गिरी गाज, 12 ठिकानों पर रेड, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़NIA raids at 12 locations in cross border infiltration in Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन; आतंकियों को पनाह देने वालों पर गिरी गाज, 12 ठिकानों पर रेड

  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बुधवार को सीमा पार आतंकवाद को मदद पहुंचाने वाले समूहों पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। NIA के अधिकारियों ने 12 ठिकानों पर छापा मारा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 March 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन; आतंकियों को पनाह देने वालों पर गिरी गाज, 12 ठिकानों पर रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों की घुसपैठ की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है। बीते दिनों सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा होने के बाद NIA ने जम्मू में 12 ठिकानों पर रेड किया है। अधिकारियों ने बताया है कि जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है उनमें आतंकवादी समूहों को मदद करने वाले ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) शामिल हैं जो भारत में आने वाले आतंकवादियों को लॉजिस्टिक्स, सुरक्षित ठिकाने और रास्ता मुहैया कराने में मदद करते हैं।

इससे पहले NIA ने पिछले साल 24 अक्टूबर को हुए घुसपैठ से संबंधित घटनाओं में इन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा और LOC के जरिए भारत में लश्कर और जैश से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों को मदद पहुंचाई थी। एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक, “जम्मू क्षेत्र के गांवों में रहने वाले ओजीडब्ल्यू और अन्य आतंकी गुटों ने इन घुसपैठियों की मदद की थी। इन्होंने आतंकवादियों को खाना पीना, शरण और पैसे भी दिए थे।”

ये भी पढ़ें:ये देश हैं आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित; पाक की हालत पतली, भारत का नंबर कहां?
ये भी पढ़ें:पीओके में एक्टिव तीन आतंकियों पर ऐक्शन, कश्मीर के पुंछ में संपत्तियां कुर्क
ये भी पढ़ें:आतंकवाद के हितैषी मत बनो, PAK की पैरवी कर रहे बांग्लादेश को जयशंकर ने समझा दिया

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध हाइब्रिड आतंकवादी और ओजीडब्ल्यू प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की शाखाओं से जुड़े हुए हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर पर केंद्रित तीन सुरक्षा समीक्षा बैठक कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया है।