now sanjay raut pushpa style reply on kunal kamra मर जाएगा, पर झुकेगा नहीं कुणाल कामरा; विवाद के बीच संजय राउत का पुष्पा वाला जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़now sanjay raut pushpa style reply on kunal kamra

मर जाएगा, पर झुकेगा नहीं कुणाल कामरा; विवाद के बीच संजय राउत का पुष्पा वाला जवाब

  • इसके अलावा उन्होंने एक और तंज कसते हुए कहा था कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के करीब 500 समर्थकों ने मुझे कॉल किया और कत्ल से लेकर काट डालने तक की धमकी दी गई। लेकिन भाजपा के किसी आदमी ने मुझे कॉल नहीं किया। इससे पता चलता है कि एकनाथ शिंदे को भाजपा भी पसंद नहीं करती।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 26 March 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
मर जाएगा, पर झुकेगा नहीं कुणाल कामरा; विवाद के बीच संजय राउत का पुष्पा वाला जवाब

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक तंज कसा था। इसे लेकर खूब विवाद चल रहा है और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मुंबई आने पर देख लेने तक की धमकी दी है। वहीं कुणाल कामरा पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे के समर्थकों की धमकी के आगे मैं झुकने वाला नहीं हूं। इसके अलावा उन्होंने एक और तंज कसते हुए कहा था कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के करीब 500 समर्थकों ने मुझे कॉल किया और कत्ल से लेकर काट डालने तक की धमकी दी गई। लेकिन भाजपा के किसी आदमी ने मुझे कॉल नहीं किया। इससे पता चलता है कि एकनाथ शिंदे को भाजपा भी पसंद नहीं करती।

इस बीच कुणाल कामरा को लेकर संजय राउत ने भी बयान दिया है। उन्होंने पुष्पा स्टाइल में कुणाल कामरा को बहादुर बताते हुए कहा कि वह झुकने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने कहा, ‘कुणाल कामरा ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं सालों से जानता हूं। वह धमकी से डरने वाला कलाकार नहीं है। वह मर जाएगा, लेकिन झुकेगा नहीं। यह धमकी अपने पास रखो। सत्ता है और उसकी मस्ती है, जिस दिन सरकार नहीं रहेगी, उस दिन चलना मुश्किल हो जाएगा। संजय राउत ने कहा कि कामरा ने आखिर ऐसा क्या बोला है, जिस पर बवाल मचा है। उसने उस स्थिति पर बात कही, जो महाराष्ट्र में पैदा हुई है। मैं तो कुमार विश्वास से लेकर सुरेंद्र शर्मा तक की बात को सुनता हूं। वे लोग तो व्यंग्य ही करते हैं। आखिर कवियों की बात में इतना भड़कने की जरूरत क्या है।’

ये भी पढ़ें:'काट देंगे तुम्हें', कुणाल कामरा को मिले करीब 500 धमकी भरे फोन कॉल
ये भी पढ़ें:शिंदे को तो भाजपा भी पसंद नहीं करती; कामरा ने शिवसेना समर्थकों को फिर चिढ़ाया

योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी संजय राउत ने जवाब दिया, जिसमें यूपी के सीएम ने कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन उसका बेजा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस पर संजय राउत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी की बात गलत नहीं है। उनका कहना सही है कि अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता। पर सवाल यह है कि आखिर कुणाल कामरा ने गलत क्या कहा है। उन्होंने तो जो भी कहा है, सही कहा है। उन्होंने वही बात कही, जैसी स्थइति महाराष्ट्र में पैदा हुई है। कुणाल कामरा ने तो किसी का नाम तक नहीं लिया है। फिर इतना बवाल क्यों मचाया जा रहा है।