Obectionable Graffiti at Jadavpur University kolkata sparks row azad kashmir free palestine कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर बवाल; फिलिस्तीन-कश्मीर की आजादी वाला पोस्टर चिपकाया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Obectionable Graffiti at Jadavpur University kolkata sparks row azad kashmir free palestine

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर बवाल; फिलिस्तीन-कश्मीर की आजादी वाला पोस्टर चिपकाया

  • बीते 1 मार्च को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र नेताओं ने राज्य के शिक्षा मंत्री का घेराव किया था। छात्र जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री के अलावा कई छात्र घायल हो गए थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर बवाल; फिलिस्तीन-कश्मीर की आजादी वाला पोस्टर चिपकाया

कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भी वजह हंगामा ही है। नया हंगामा तब हुआ जब विश्वविद्यालय की एक दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिख दिए गए। यूनिवर्सिटी की दीवार पर लगे पोस्टर की तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल हो गया है। पोस्टर में 'फ्री फिलिस्तीन' और 'आजाद कश्मीर' जैसे नारे लिखे हुए थे। इसे लेकर कोलकाता पुलिस ने वामपंथी छात्र संगठन, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि विश्वविद्यालय के गेट 3 के पास एक दीवार पर बने इस तस्वीर दिख रही है जिसमें एक प्रतीकात्मक हाथ, कंटीली बेड़ियों से घिरा हुआ दिख रहा है, जिसके पास कुछ फूल भी हैं। नारे इसी तस्वीर के इर्द गिर्द लिखे गए हैं। इससे पहले बीते 1 मार्च को यहां बड़ा बवाल तब हुआ था जब 100 से ज्यादा छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रतय बसु को घेर लिया। खबरों के मुताबिक बसु यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे, जिस दौरान छात्रों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। वहीं छात्रों ने उन्हें जूते भी दिखाए। कथित तौर पर छात्र जल्दी चुनाव कराने की मांग करने के लिए शिक्षा मंत्री से बातचीत करना चाहते थे।

मामला दर्ज

विवादित नारे लिखे जाने का मामला सामने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत आपराधिक साजिश और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल; छात्रों ने शिक्षा मंत्री का किया घेराव, तोड़फोड़
ये भी पढ़ें:यौन उत्पीड़न, नग्न कर हॉस्टल में घुमाया; छात्र की मौत पर बड़ा खुलासा

तृणमूल छात्र परिषद ने दी प्रतिक्रिया

इस बीच परिसर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े एक प्रोफेसर के साथ कुछ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी से छात्रों का गुस्सा और भड़क गया। तृणमूल छात्र परिषद ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है और परिसर को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों का केंद्र बनने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। परिषद ने पुलिस जांच का समर्थन भी किया है।