राजा के सोभे ला माथे माउरिया... क्या है गीत गवाई? मॉरीशस में जब PM मोदी के सामने महिलाएं छेड़ने लगीं तान
- जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंचे, तो वहां की भारतीय प्रवासी महिलाओं ने पारंपरिक 'गीत गवाई' से उनका स्वागत किया। मॉरीशस की धरती पर जब पारंपरिक भोजपुरिया धुनों की गूंज उठी, तो माहौल और भी खास हो गया।

‘राजा के सोभे ला माथे माउरिया, कृष्णा के सोभे ला हाथे बंसूरिया, अहो राजा नाचेला नाचेला कृष्णा बजावे बंसूरिया…’ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंचे, तो वहां की भारतीय प्रवासी महिलाओं ने इन्हीं शब्दों के साथ पारंपरिक 'गीत गवाई' से उनका स्वागत किया। मॉरीशस की धरती पर जब पारंपरिक भोजपुरिया धुनों की गूंज उठी, तो माहौल और भी खास हो गया। ये गीत सिर्फ स्वागत भर नहीं था, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक रिश्ते की भी झलक थी। आइए इस गीत गवाई के बारे में जानते हैं...
क्या है गीत गवाई
गीत गवाई पारंपरिक भोजपुरी संगीत का एक खास अंदाज है, जो विशेषकर शादी-विवाह और उत्सवों में गाया जाता है। इस परंपरा को भारतीय प्रवासी महिलाओं ने मॉरीशस तक पहुंचाया और आज यह वहां की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक संस्था यूनेस्को ने भी गीत गवाई को 2016 में अपनी अमूर्त सांस्कृतिक धरोहरों की सूची में शामिल किया था। इस पारंपरिक संगीत को खासतौर पर महिलाएं निभाती हैं और इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया जाता है।
शादी-ब्याह से जुड़े रीति-रिवाजों का अहम हिस्सा
गीत गवाई आमतौर पर शादी के पहले दूल्हा-दुल्हन के घर में गाया जाता है। महिलाएं एकत्रित होकर हल्दी, चावल, दूब और पैसे जैसे शुभ प्रतीकों को एक कपड़े में बांधती हैं और फिर देवी-देवताओं की स्तुति करती हैं। इसके बाद पूरे जोश और उल्लास के साथ पारंपरिक गीत गाए जाते हैं, जिसमें नृत्य भी शामिल होता है।
मॉरीशस के दौरे पर हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे हैं। वहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मॉरीशस में भारतीय समुदाय द्वारा मिला गर्मजोशी भरा स्वागत दिल को छू लेने वाला है। उनका भारतीय संस्कृति से गहरा लगाव प्रेरणादायक है।" इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्म गोखूल और प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की।