होली पर होगी बारिश, क्या नहाने लायक नहीं था महाकुंभ में गंगा का पानी? टॉप-5 न्यूज
- राजस्थान में 13 से 15 मार्च तक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। राज्य के उत्तर-पश्चिम व उत्तरी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

सोने की तस्करी के आरोप में पुलिस गिरफ्त में पहुंचीं कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री और डीजीपी की बेटी रान्या राव को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को जब उनकी पेशी हुई तो रान्या अदालत में रो पड़ीं। रान्या ने कोर्ट को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। वहीं, दो दिन पहले राजस्थान की विधानसभा में बहस के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस मुख्य सचेतक और विधायक रफीक खान पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी कह दिया था। रफीक जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से एमएलए हैं। इस टिप्पणी पर रफीक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपना चरित्र का चीर हरण बताया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
क्या नहाने लायक नहीं था महाकुंभ में गंगा का पानी? सरकार ने संसद में दिया जवाब
केंद्र सरकार ने हाल में संपन्न महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर गंगा के पानी को स्नान के लिए उपयुक्त बताया है। सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की नई रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बताया गया। सरकार ने यह भी कहा कि उसने 2022-23, 2023-24 और 2024-25 (9 मार्च तक) में गंगा की सफाई के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को कुल 7,421 करोड़ रुपये मुहैया कराए। पढ़ें पूरी खबर...
होली पर होगी बारिश, UP-राजस्थान समेत 7 राज्यों में अलर्ट; मौसम विभाग ने क्या कहा
होली पर मौसम कैसा रहेगा? भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 11-14 मार्च को बारिश होगी। उत्तर भारत के इलाको में 12 मार्च को इसका असर देखने को मिलेगा। उत्तराखंड में 12-14 मार्च के बीच हल्की से लेकर मध्यम बरसात होगी। पढ़ें पूरी खबर...
DRI अफसर दे रहे गाली, मेरे साथ हो रहा बुरा सलूक; भरी अदालत रो पड़ीं रान्या राव
सोने की तस्करी के आरोप में पुलिस गिरफ्त में पहुंचीं कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री और डीजीपी की बेटी रान्या राव को बेंगलुरु की विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोमवार को जब उनकी पेशी हुई तो रान्या अदालत में रो पड़ीं। रान्या ने कोर्ट को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
क्या मुसलमान विधायक होना अपराध है? पाकिस्तानी कहे जाने पर भावुक हुए MLA रफीक खान
दो दिन पहले राजस्थान की विधानसभा में बहस के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस मुख्य सचेतक और विधायक रफीक खान पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी कह दिया था। रफीक जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से एमएलए हैं। इस टिप्पणी पर रफीक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अपना चरित्र का चीर हरण बताया है। पढ़ें पूरी खबर...
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं ठप, लाखों यूजर्स परेशान
लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) की सेवाएं मंगलवार दोपहर अचानक ठप हो गई हैं। ढेरों यूजर्स ने शिकायत की है कि वे इस प्लेटफॉर्म को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और पहले किए गए पोस्ट भी नहीं पढ़ सकते। लाइव हिन्दुस्तान ने भी इस सेवा के डाउन होने की पुष्टि की है और फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आई है। पढ़ें पूरी खबर…