stand up comedian Kunal Kamra wont bow down before anyone, we share DNA says Sanjay Raut नहीं झुकेंगे कुणाल कामरा, उनका-हमारा DNA एक जैसा; उद्धव के करीबी नेता ने कॉमेडियन को पुचकारा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़stand up comedian Kunal Kamra wont bow down before anyone, we share DNA says Sanjay Raut

नहीं झुकेंगे कुणाल कामरा, उनका-हमारा DNA एक जैसा; उद्धव के करीबी नेता ने कॉमेडियन को पुचकारा

संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कामरा को जानता हूं। हमारा डीएनए एक जैसा है। वह लड़ाकू है। उन्होंने कहा कि वह माफी नहीं मांगेगा।

Pramod Praveen पीटीआई, मुंबईTue, 25 March 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
नहीं झुकेंगे कुणाल कामरा, उनका-हमारा DNA एक जैसा; उद्धव के करीबी नेता ने कॉमेडियन को पुचकारा

महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के व्यंग्य और कटाक्ष पर सियासी हंगामा जारी है। राज्य केे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी के सामने नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि उनका और कामरा का डीएनए एक जैसा है। उनका यह बयान तब आया है, जब 36 साल के कुणाल कामरा अपनी कॉमेडी के जरिए किए गए कटाक्ष की वजह से राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों के निशाने पर हैं। कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान एक पैरोडी गाकर सुनाया था, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वह शिंदे के समर्थकों को निशाने पर हैं।

राउत ने संवाददाताओं से कहा, "मैं कामरा को जानता हूं। हमारा डीएनए एक जैसा है। वह लड़ाकू है।" उन्होंने कहा, "वह माफी नहीं मांगेगा। अगर आपको उसके खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे।" इस पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, “कामरा और राउत का डीएनए एक जैसा हो सकता है। वह (कामरा) पागल है और यह व्यक्ति (राउत) भी पागल है।” भाजपा एमएलसी परिणय फुके ने दावा किया कि कांग्रेस या अन्य पार्टियां कामरा का समर्थन कर रही हैं। राउत की डीएनए टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर फुके ने कहा, "उनका डीएनए एक जैसा होना चाहिए क्योंकि बदमाशों का डीएनए एक जैसा ही होता है।"

माफी नहीं मांगने का कामरा का ऐलान

बता दें कि कामरा ने कहा है कि वह एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही कामरा ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की भी आलोचना की, जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब हास्य कलाकार ने एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गीत के बोलों को संशोधित करके अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया। उनकी इस हरकत से महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ।

ये भी पढ़ें:शिंदे को तो भाजपा भी पसंद नहीं करती; कामरा ने शिवसेना समर्थकों को फिर चिढ़ाया
ये भी पढ़ें:हम होंगे कंगाल... नए गाने से कुणाल कामरा का शिवसेना पर पलटवार, VIDEO
ये भी पढ़ें:कुछ लोगों ने देश का चीरहरण..., कुणाल कामरा विवाद पर योगी की पहली प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें:कामरा को कंगना रनौत ने भी सुनाया, BMC के एक्शन पर कहा- मेरे समय गैरकानूनी था…

शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़

रविवार की रात, शिवसेना सदस्यों ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब को नुकसान पहुंचाया, जहां कामरा का शो हुआ था। पुलिस ने सोमवार को शिवसेना पदाधिकारी राहुल कनाल और 11 अन्य को शो स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया। हालांकि सभी 12 लोगों को सोमवार को ही जमानत दे दी गई। कामरा ने आज फिर एक नया गाना जारी कर शिवसेना समर्थकों पर कटाक्ष किया है।