Supreme Court slams States and UTs for non Compliance With Directions To End Caste Discrimination In Prisons Last Chance एक आखिरी मौका दे रहे हैं, पूर्व CJI चंद्रचूड़ का आदेश नहीं माना तो भड़क उठे SC जज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Supreme Court slams States and UTs for non Compliance With Directions To End Caste Discrimination In Prisons Last Chance

एक आखिरी मौका दे रहे हैं, पूर्व CJI चंद्रचूड़ का आदेश नहीं माना तो भड़क उठे SC जज

कोर्ट ने पिछले साल जो आदेश पारित किए थे, उनमें साफ तौर पर कहा गया था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस फैसले के तीन महीने केअंदर अपने जेल मैनुअल/नियमों को संशोधित करना होगा।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
एक आखिरी मौका दे रहे हैं, पूर्व CJI चंद्रचूड़ का आदेश नहीं माना तो भड़क उठे SC जज

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार (27 जनवरी)को जेलों में होने वाले जातीय भेदभाव से जुड़े स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई हो रही थी। इस दौरान जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने इस बात पर नाराजगी जताई कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश की अनुपालन रिपोर्ट दाखिल क्यों नहीं की। जैसे ही बेंच के सामने केस आया, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एस. मुरलीधर ने कोर्ट को बताया कि पिछली पीठ के आदेश के मुताबिक अनुपालन रिपोर्ट 3 महीने के अंदर दायर की जानी थी लेकिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने फैसले के अनुसार अपने जेल मैनुअल को संशोधित किया है या नहीं। इसकी कोई अनुपालन रिपोर्ट रिकॉर्ड पर में नहीं आ सकी है।

यह सुनते ही जस्टिस पारदीवाला की अगुवाई वाली बेंच भड़क गई और कहा कि एक आखिरी मौका दे रहे हैं। पीठ ने NALSA को भी अनुपालन के संबंध में एक संयुक्त स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने इस मामले में हुए घटनाक्रम पर डॉ. मुरलीधर द्वारा दायर आवेदन को भी स्वीकार कर लिया है।

पिछले साल अक्टूबर में, देश के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने फैसला सुनाया था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित जेल मैनुअल/नियमों के तहत कैदियों के जाति-आधारित अलगाव के प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 17, 21 और 23 का उल्लंघन हैं।

कोर्ट ने पिछले साल जो आदेश पारित किए थे, उनमें साफ तौर पर कहा गया था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस फैसले के तीन महीने केअंदर अपने जेल मैनुअल/नियमों को संशोधित करना होगा। केंद्र सरकार को भी कोर्ट ने इस निर्णय के 3 महीने के भीतर मॉडल जेल मैनुअल 2016 और मॉडल जेल और सुधार सेवा अधिनियम, 2013 में जाति-आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए आवश्यक परिवर्तन करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने ये बी कहा था कि जेलों के अंदर बंद विचाराधीन और/या दोषी कैदियों के रजिस्टर में 'जाति' कॉलम और जाति का उल्लेख हटाना होगा।

ये भी पढ़ें:ताहिर हुसैन करेंगे चुनाव प्रचार, सुप्रीम कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल, क्या शर्तें?
ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, SC ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश
ये भी पढ़ें:वक्फ विधेयक संसद में पारित हुआ तो सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा, DMK सांसद की धमकी
ये भी पढ़ें:आपराधिक मामले में व्हाट्सएप या से आरोपी या संदिग्धों

इस आदेश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेलों में कैदियों के साथ उनकी जाति के आधार पर भेदभाव और वर्गीकरण की जांच करने के लिए पिछले साल के अंत में ही जेल नियमावली में संशोधन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में कहा है कि कैदियों के साथ किसी भी तरह के जाति आधारित भेदभाव के मुद्दे को सुलझाने के लिए ‘‘आदर्श कारागार नियमावली, 2016’’ और ‘‘आदर्श कारागार एवं सुधार सेवा अधिनियम, 2023’’ में संशोधन किया गया है।

केंद्र ने राज्यों से ये भी कहा था कि कैदियों के साथ जाति आधारित भेदभाव पर उच्चतम न्यायालय के तीन अक्टूबर, 2024 के आदेश के मद्देनजर ये बदलाव किए गए हैं और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भी जेल मैन्युअल में संशोधन करने को कहा था लेकिन अभी तक राज्यों ने ऐसा नहीं किया। कारागार नियमावली में किए गए नए संशोधन के अनुसार, जेल अधिकारियों को सख्ती से यह सुनिश्चित करना होगा कि कैदियों के साथ उनकी जाति के आधार पर कोई भेदभाव, वर्गीकरण या अलगाव न हो।

इसमें कहा गया है, ‘‘यह सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा कि जेलों में किसी भी ड्यूटी या काम के आवंटन में कैदियों के साथ उनकी जाति के आधार पर कोई भेदभाव न हो।’’आदर्श कारागार एवं सुधार सेवा अधिनियम, 2023 के ‘विविध’ में भी बदलाव किए गए हैं, जिसमें धारा 55(ए) के रूप में नया शीर्षक ‘कारागार एवं सुधार संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव का निषेध’ जोड़ा गया है। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि ‘‘हाथ से मैला उठाने वालों के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013’’ के प्रावधानों का जेलों एवं सुधार संस्थानों में भी बाध्यकारी प्रभाव होगा। इसमें कहा गया है, ‘‘जेल के अंदर हाथ से मैला उठाने या सीवर या सेप्टिक टैंक की खतरनाक सफाई की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)