Tension due to bulldozer action near Hyderabad University students protest हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास बुलडोजर ऐक्शन से तनाव, छात्रों ने किया प्रदर्शन; BRS ने सरकार पर कसा तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Tension due to bulldozer action near Hyderabad University students protest

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास बुलडोजर ऐक्शन से तनाव, छात्रों ने किया प्रदर्शन; BRS ने सरकार पर कसा तंज

  • Hyderabad University students protest: हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास खाली पड़ी जमीन की साफ-सफाई के लिए पहुंचे बुलडोजर का छात्रों ने विरोध किया है। छात्रों का आरोप है कि सरकार भूमि पुनर्विकास के नाम पर जंगलों को नष्ट कर रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास बुलडोजर ऐक्शन से तनाव, छात्रों ने किया प्रदर्शन; BRS ने सरकार पर कसा तंज

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास एक जमीन पर बुलडोजर ऐक्शन को लेकर पुलिस और छात्रों के बीच में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। यूनिवर्सिटी के पास स्थित 400 एकड़ के भूखंड को साफ करने वाली टीम के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में ले लिया और बाद में देर रात रिहा भी कर दिया गया। लेकिन इस विवाद ने राजनैतिक रूप तब ले लिया जब विपक्षी पार्टी बीआरएस ने पुलिस पर छात्रों की पिटाई करने और उनको गिरफ्तारी के दौरान घसीटने का आरोप लगाया।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने मौके पर ‘बुलडोजर’ देखा तो वे वहां पहुंचे। वहां पर विश्वविद्यालय के कुछ छात्र और अन्य लोग पर्यावरण संरक्षण संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए भूमि की नीलामी के कथित प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे इस दौरान कुछ लोग मशीनों पर चढ़ गए, पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि वे ‘वापस जाएं’ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया। हालांकि छात्रों का आरोप है कि वह सभी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस ने उनके ऊपर बल प्रयोग किया था।

दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सरकार इस भूमि पर आईटी पार्क का निर्माण करना चाहती है। इसी लिए यह कार्रवाई की जा रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर 53 छात्रों को एहतियातन हिरासत में लिया गया था। उन्होंने सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डाली है, जबकि कुछ प्रदर्शनकारी छात्रो ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। जो भी लोग इसमें शामिल थे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हैदराबाद के एक छात्र ने आरोप लगाया कि वे परिसर में सूचना मिलने के बाद वहां पर पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी और जंगल को नष्ट करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:प्यार में सब मंजूर; शख्स को दो लड़कियों से हुई मोहब्बत, एक ही मंडप में लिए फेरे
ये भी पढ़ें:पिछड़ों को 42% आरक्षण, इस राज्य में पास हो गया बिल; BJP का भी समर्थन

तेलंगाना में विपक्षी पार्टी बीआरएस ने छात्रों के ऊपर की गई पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान के नारे पर भी तंज कसा। बीआरएस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस की ‘मोहब्बत की दुकान’ अब हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय तक पहुंच गई है। कांचा गच्चीबावली में 400 एकड़ जमीन बेचने के कांग्रेस सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पत्रकारों को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।’’

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी ने भी इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि जिस भूमि पर यह काम किया जा रहा था वह यूनिवर्सिटी की नहीं है। ऐसे में सरकार वहां पर आईटी पार्क का निर्माण करना चाहती है।