6 KM elevated road to be built on Sonia Vihar pushta road between Delhi to UP route सोनिया विहार में पुश्ता रोड पर बनेगा 6 KM एलिवेटेड रोड, दिल्ली से यूपी तक जाम से राहत; ये होगा रूट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़6 KM elevated road to be built on Sonia Vihar pushta road between Delhi to UP route

सोनिया विहार में पुश्ता रोड पर बनेगा 6 KM एलिवेटेड रोड, दिल्ली से यूपी तक जाम से राहत; ये होगा रूट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सबसे घनी आबादी वाली सोनिया विहार कॉलोनी को जोड़ने वाले सोनिया विहार पुश्ता रोड को जाम से राहत मिलेगी। सरकार ने यहां फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
सोनिया विहार में पुश्ता रोड पर बनेगा 6 KM एलिवेटेड रोड, दिल्ली से यूपी तक जाम से राहत; ये होगा रूट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सबसे घनी आबादी वाली सोनिया विहार कॉलोनी को जोड़ने वाले सोनिया विहार पुश्ता रोड को जाम से राहत मिलेगी। सरकार ने यहां फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया है। दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को सोनिया विहार पुश्ता रोड के निरीक्षण के दौरान इसकी घोषणा की। मंत्री ने कहा कि 6 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड के बनने से यहां के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद थे।

प्रवेश वर्मा ने बताया कि सोनिया विहार पुश्ता रोड पर करीब 6 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड नानकसर गुरुद्वारा टी पॉइंट से यूपी बॉर्डर (ट्रॉनिका सिटी) के बीच बनाई जाएगी। इसमें करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा, जबकि अनुमति सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग देगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को कहा गया है।

वर्मा ने कहा कि हमारे साथी कपिल मिश्रा इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। एलिवेटेड रोड बनने से सोनिया विहार के निवासियों के अलावा यूपी के लोनी, बागपत से भी आवाजाही करने वालों को भी काफी फायदा मिलेगा।

पीडब्ल्यूडी की चार प्रमुख सड़कें एनएचएआई को सौंपीं

इसके साथ ही, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीएमओ के निर्देश पर गठित यूटी-कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक की। पहली बैठक में ही साहिबी नदी (नजफगढ़ ड्रेन) के दोनों किनारों पर ढांसा से बसई दारापुर तक एक समर्पित सड़क कॉरिडोर विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है। इस बैठक के दौरान दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की चार प्रमुख सड़कों को अब आधिकारिक रूप से एनएचएआई को सौंप दिया गया है। बैठक में सड़क पर यातायात अवरोध को दूर करने वाले कई अन्य फैसले लिए गए। प्रवेश वर्मा ने कहा कि फैसलों से बेहतर कनेक्टिविटी, यातायात की समस्या से राहत और विश्वस्तरीय सड़क सुविधाएं मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।