aap mp raghav chadha says he is poor son of rich father मैं अमीर बाप का गरीब बेटा और अमीर बीवी का गरीब पति: राघव चड्ढा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap mp raghav chadha says he is poor son of rich father

मैं अमीर बाप का गरीब बेटा और अमीर बीवी का गरीब पति: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि वह एक अमीर बाप के गरीब बेटे हैं और एक अमीर बीवी के गरीब पति। एक सांसद की इतनी शान-ओ-शौकत हुई शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने यह बात कही।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Dec 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on
मैं अमीर बाप का गरीब बेटा और अमीर बीवी का गरीब पति: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि वह एक अमीर बाप के गरीब बेटे हैं और एक अमीर बीवी के गरीब पति। एक सांसद की इतनी शान-ओ-शौकत हुई शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने यह बात कही। राघव और परिणीति चोपड़ा ने अपने-अपने तरीके से शादी पर हुए खर्च को सही ठहाराया।

इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेम कहानी, शादी से लेकर करियर तक से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि एक नेता की ऐसी ग्लैमरस शादी पहले कभी नहीं, लोग कहते हैं कि एक आम आदमी की तो ऐसी शादी नहीं हो सकती? राघव ने कहा, 'शादी दो लोगों के बीच में होती है, एक आम आदमी है (अपनी ओर इशारा करते हुए), ये (परिणीति) आम आदमी नहीं है। दूसरी बात इंसान शादी जीवन में एक बार करता है, बार-बार तो करता नहीं। मेरा मानना है कि शादी जब करो धूमधाम से करो।'

ये भी पढ़ें:रिमोट कंट्रोल से चल रहा पंजाब... राघव चड्ढा ने क्यों कही ऐसी बात?

राघव चड्ढा ने कहा कि सवाल जायज है, एक बड़े तबके ने आलोचना भी कि उन्हें मैसेज देना चाहता हूं कि मैं एक गरीब बेटा हूं अमीर बाप का और एक गरीब पति हूं। परिणीति ने कहा, 'लोग भूल जाते हैं कि शादी मेरी भी है, मैं एक फिल्म स्टार हूं। मैं तो जब से छोटी थी तब से अपनी शादी के सपने देखती थी। मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। फाइनली मेरी शादी हो रही थी। मैं, मेरे पिता, मेरा भाई, इसके पिता सबने मिलकर यह शादी की है। पूरी दुनिया शादी देखती है।'

ये भी पढ़ें:पार्टी जब मुश्किल में थी तो 71 दिन क्यों गायब रहे राघव चड्ढा, वजह और दुख बताया

राघव चड्ढा ने अकाली दल की ओर से लगाए गए उन आरोपों को खारिज किया कि शादी का खर्च पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उठाया। चड्ढा ने हंसेत हुए कहा कि शादी का खर्च क्या भगवंत मान तो शगुन का लिफाफा भी लेकर नहीं आए। उनसे पूछा गया कि उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि उनकी एक साल में कमाई महज ढ़ाई लाख रुपए है, कोई गाड़ी, संपत्ति नहीं है? इसके जवाब में चड्ढा ने कहा एक साल मेरी रिटर्न कम थी, दूसरी चीज मेरी इनकम टैक्स रिटर्न कम थी, मेरे पिता जी और होने वाली बीवी की रिटर्न कम नहीं थी, वो तो खर्च उठा सकते थे।