After the earthquake in Delhi, the Center issued a warning, Be careful of aftershocks, Will the earth shake again दिल्ली में आए भूकंप के बाद केंद्र ने जारी की चेतावनी; आफ्टरशॉक से रहें सावधान! क्या फिर डोलेगी धरती?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़After the earthquake in Delhi, the Center issued a warning, Be careful of aftershocks, Will the earth shake again

दिल्ली में आए भूकंप के बाद केंद्र ने जारी की चेतावनी; आफ्टरशॉक से रहें सावधान! क्या फिर डोलेगी धरती?

  • केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के लोगों से शांत रहने और सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने तथा भूकंप के बाद आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने को कहा। जानिए पूरी बात।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में आए भूकंप के बाद केंद्र ने जारी की चेतावनी; आफ्टरशॉक से रहें सावधान! क्या फिर डोलेगी धरती?

आज राजधानी दिल्ली में 4 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को संभावित “आफ्टरशॉक” की चेतावनी दी है। शहर में कम तीव्रता वाला मगर दिल्ली के लिए काफी शक्तिशाली भूकंप रहा। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के लोगों से शांत रहने और सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने तथा भूकंप के बाद आने वाले झटकों के लिए तैयार रहने को कहा।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने क्या कहा

उन्होंने लिखा आज सुबह करीब 5:36 बजे दिल्ली और उसके आसपास महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद, अधिकारी कड़ी निगरानी रख रहे हैं और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पेशेवर विशेषज्ञों के साथ-साथ अधिकारी भी लगातार निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि शांत रहें और संभावित झटकों के लिए सुरक्षा सावधानी बरतें और तैयार रहें। इस बीच, विभाग अपने तमाम चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नियमित अपडेट साझा कर रहा है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में भूकंप और आफ्टरशॉक कितने चिंताजनक, NCS डायरेक्टर ने बताया

क्या फिर डोलेगी धरती?

रिक्टर स्केल पर चार की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज हुआ था। पर्यावरणविद डॉ. सुमन गुप्ता ने कहा कि चूंकि दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र IV में आती है, इसलिए यहां भूकंप के बाद के झटकों की संभावना कम है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भूकंपीयता काफी अधिक है, इसलिए यह भूकंप के लिए संवेदनशील है, हालांकि तीव्रता कम रहने की उम्मीद है।

दिल्ली में 5KM गहराई में आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। सुबह 5:36 बजे तेज झटके महसूस किए गए। अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। चूंकि भूकंप का केंद्र दिल्ली में था, इसलिए झटके 4 तीव्रता वाले भूकंप से भी ज्यादा तेज महसूस किए गए।

पीएम मोदी ने भी आफ्टरशॉक का किया जिक्र

भूकंप के झटकों के बाद पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखते हुए आफ्टरशॉक से सचेत रहने को कहा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने लोगों से शांत रहने और सुरक्षा से जुड़े मानकों का पालन करने को कहा है। इसके साथ ही भूकंप के बाद के संभावित झटकों से भी सचेत रहने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:लगा जैसे पुल टूट रहा है; दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों से सहमे लोग
ये भी पढ़ें:दिल्ली में भूकंप की वजह है धौला कुआं के पास जमीन के भीतर हलचल, यहीं बार-बार कंपन