Bulldozer Action On Farm House In Delhi Sainik Farm Why LG VK Saxena Order दिल्ली के सैनिक फार्म में बनाए जा रहे फार्म हाउस में तोड़फोड़, LG वीके सक्सेना ने क्यों दिया निर्देश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsBulldozer Action On Farm House In Delhi Sainik Farm Why LG VK Saxena Order

दिल्ली के सैनिक फार्म में बनाए जा रहे फार्म हाउस में तोड़फोड़, LG वीके सक्सेना ने क्यों दिया निर्देश

डीडीए प्रशासन के अनुसार उपराज्यपाल के निर्देश पर डीडीए की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। प्राधिकरण ने 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के दौरान सैनिक फार्म में अवैध ढांचे पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवFri, 2 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के सैनिक फार्म में बनाए जा रहे फार्म हाउस में तोड़फोड़, LG वीके सक्सेना ने क्यों दिया निर्देश

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सैनिक फार्म पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। डीडीए ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सैनिक फार्म में स्थित दो बीघा जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माणाधीन फॉर्म हाउस पर तोड़फोड़ की। डीडीए प्रशासन ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी।

डीडीए प्रशासन के अनुसार उपराज्यपाल के निर्देश पर डीडीए की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। प्राधिकरण ने 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के दौरान सैनिक फार्म में अवैध ढांचे पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। डीडीए ने जिस भूमि पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया, वह डीडीए की तरफ से सैदुलाजाब गांव की अधिग्रहित जमीन थी। यह सैनिक फार्म का हिस्सा थी। ऐसे ही पॉश इलाकों में अवैध निर्माण के खिलाफ डीडीए कार्रवाई करेगा।

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा डीडीए

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है। यमुना डूब क्षेत्र समेत अन्य स्थानों पर सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से किए गए कब्जे पर तोड़फोड़ की जाएगी। इस संबंध अधिकारियों ने बताया कि नियम अनुसार डीडीए के अधीनस्थ जमीन पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। बीते सप्ताह यमुना खादर में अतिक्रमण को हटाया गया। आगे भी इसी तरह से अन्य विभिन्न स्थानों पर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। दिल्ली पुलिस की टीमों के साथ अतिक्रमण को हटाएंगे।