Uttarakhand MLA Tilkaraj Behad Initiates Battle Against Overloaded Vehicles and Illegal Mining बेहड़ ओवरलोड डंपरों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई ल़ड़ेंगे, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand MLA Tilkaraj Behad Initiates Battle Against Overloaded Vehicles and Illegal Mining

बेहड़ ओवरलोड डंपरों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई ल़ड़ेंगे

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने ओवरलोड और अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरलोड डंपर कई लोगों की जान ले चुके हैं। वे शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 2 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
बेहड़ ओवरलोड डंपरों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई ल़ड़ेंगे

किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड और अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरलोड डंपर यमराज बनकर कई लोगों की जिंदगी लील चुके हैं। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ शनिवार को रुद्रपुर में सुबह 11 बजे से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को विधायक बेहड़ ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। आरोप लगाया कि ओवरलोड को लेकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में पुलिस और आरटीओ की भूमिका संदिग्ध है। एन्ट्री के नाम पर ट्रक वालों से लाखों रुपये लिए जा रहे हैं।

आम जनता के पैसों से बनी सड़कें टूट रही हैं। कार्यदायी संस्था का कहना है कि हैवी ट्रैफिक होने के कारण सड़कें टूट रही हैं। उनके पास मरम्मत के लिए बजट नहीं है। लालपुर-नगला मार्ग पर छह स्टोर क्रशर हैं। यहां से ओवरलोड डंपर निकलते हैं। सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। ओवरलोड डंपरो की चपेट में आकर कई लोग मर चुके हैं। मृतकों के परिवारों को कभी मुआवजा नहीं मिलता है। डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर होने के बाद केस खत्म कर दिया जाता है। जबकि मृतक के परिवार को डंपर स्वामी से मुआवजा दिलाना चाहिए। पुलिस का डर दिखाकर किसानों की जमीन से जबरन खनन किया जा रहा है। चेतावनी दी कि वह ओवरलोड डंपरो के खिलाफ शनिवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित करेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो वह पैदल मार्च करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।