अंगद-रावण के संवाद को सराहा
सदाशिव रामलीला समिति द्वारा कर्णप्रयाग में आयोजित रामलीला मंचन में दर्शकों ने अंगद-रावण संवाद का आनंद लिया। इस अवसर पर स्मारिका 'मार्तण्ड' का विमोचन भी किया गया। समिति ने अपने 50 वर्षों के अनुभव और...

सदाशिव रामलीला समिति की ओर से मुख्य बाजार कर्णप्रयाग में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान अंगद-रावण संवाद को दर्शकों ने खूब सराहा। सेतुबंध रामेश्वरम की स्थापना के साथ लीला प्रारंभ शुरू हुई और उसके बाद अनिल डिमरी ने रावण एवं दिनेश डिमरी ने अंगद संस्कृत भाषा में प्रसिद्ध अंगद-रावण संवाद का मंचन किया। लीला में मनोज पुजारी ने मेघनाद, मुकेश खंडूड़ी ने हनुमान, शिवांश ने राम और गौतम सगोई ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई। रामलीला मंचन से पूर्व संस्कृति प्रेमी प्रो. दाताराम पुरोहित ने स्वर्ण जयंती समारोह पर समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका 'मार्तण्ड' का विमोचन किया। उन्होंने सदाशिव रामलीला समिति, स्मारिका के संपादक हिमांशु बेंजवाल, भगवती डिमरी एवं आलोक नौटियाल को बधाई दी।
स्मारिका में सदाशिव रामलीला समिति के पचास वर्षो के अनुभव, संघर्ष एवं उपलब्धियों के साथ कर्णप्रयाग की आध्यात्मिक सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों पर लेख व संपूर्ण गढ़वाल की उल्लेखनीय रामलीलाओं के इतिहास की जानकारी उपलब्ध की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।