180 करोड़ का बजट, खर्च हुए महज...; AAP की फ्री कोचिंग योजना की CM रेखा ने बताई सच्चाई
- दरअसल आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने इस योजना के लिए 4 साल में 180 करोड़ रुपये का बजट पास किया, लेकिन खर्चा महज… जानिए स्कीम की खासियत, बजट और असल खर्च और सीएम रेखा ने आप सरकार पर क्या कहा।

दिल्ली की भाजपा सीएम रेखा गुप्ता ने आप सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री कोचिंग योजना के बजट और असल खर्च के आंकड़े विधानसभा में सामने रखे तो सब कोई हैरान रह गया। दरअसल आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने इस योजना के लिए 4 साल में 180 करोड़ रुपये का बजट पास किया, लेकिन खर्चा महज 4.5 करोड़ रुपये किया। जानिए स्कीम की खासियत, बजट और असल खर्च और सीएम रेखा ने आप सरकार पर क्या कहा।
क्या है आप सरकार की फ्री कोचिंग वाली स्कीम
आंकड़े जानने से पहले पढ़िए कि आखिर किस स्कीम की बात हो रही है। दरअसल सीएम रेखा गुप्ता ने आप सरकार द्वारा शुरू की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के आंकड़े सामने रखे थे। इस योजना के तहत दलित और कमजोर वर्ग के लिए मुफ्त कोचिंग का प्रावधान किया गया था। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग का प्रावधान था। इसमें परिवार की आर्थिक आय की लिमिट 8 लाख रुपये रखी गई थी।
इस योजना के असल खर्च के बारे में जब सीएम रेखा ने बताया तो हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि, बीते 4 साल में सरकार ने महज 4.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जबकि, इसका बजट 180 करोड़ रुपये था। आइए जानते हैं असल आंकड़ें-
फ्री कोचिंग वाली स्कीम का असल बजट और खर्च
सीएम रेखा ने बताया कि जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए आप सरकार 2020-21 में 40 करोड़ रुपये का बजट लेकर आई थी। मगर केवल 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके बाद 2021-22 में 50 करोड़ का बजट लाई, लेकिन केवल 2 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए। 2022-23 में 70 करोड़ रुपये का बजट लाई, लेकिन केवल 0 रुपये खर्च किए। 2023-24 में 20 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा, लेकिन मात्र 1 लाख रुपये खर्च किए।
सीएम रेखा ने आप सरकार पर किया जोरदार हमला
सीएम ने केजरीवाल और आप पर हमला करते हुए कहा कि जय भीम कहने वाले लोग केवल शब्दों में, मीडिया में अपने आप को उनका अनुयायी बताते हैं। लेकिन, कर्मों में उनको झुठलाते हैं। बाबा साहब का नाम लेकर जो अपनी पहचान दिखाते हैं, उन्होंने कितना अन्याय किया है, मैं आपको बताती हूं। इस तरह सीएम ने एक एक कर बजट के आंकड़े रखे। रेखा गुप्ता ने हमला करते हुए कहा कि ये बात करते हैं बाबा साहब की, लेकिन ये झूठी और मक्कार की सरकार है।