criminals shot bank manager farmer in ghaziabad late night held women hostage गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक, देर रात मैनेजर और किसान को मारी गोली; महिलाओं को बनाया बंधक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़criminals shot bank manager farmer in ghaziabad late night held women hostage

गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक, देर रात मैनेजर और किसान को मारी गोली; महिलाओं को बनाया बंधक

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव अमराला में कार सवार बदमाशों ने बुधवार देर रात जमकर कहर मचाया। अपने परिवार के साथ टहल रहे निजी कंपनी के मैनेजर को सीने में गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। महिलाओं को बंधक बनाकर खेत में ले गए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 27 March 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक, देर रात मैनेजर और किसान को मारी गोली; महिलाओं को बनाया बंधक

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव अमराला में कार सवार बदमाशों ने बुधवार देर रात जमकर कहर मचाया। अपने परिवार के साथ टहल रहे निजी कंपनी के मैनेजर को सीने में गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। इस घटना के दो घंटे बाद करीब रात बारह बजे दरवाजा खुलवा कर किसान को भी गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर डीसीपी ग्रामीण व एसीपी मोदीनगर ने निरीक्षण किया।

गांव अमराला निवासी रजनीश शर्मा निजी कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। बुधवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास अपनी पत्नी रचना शर्मा व कविता शर्मा के साथ खेत की ओर टहलने गए थे। वह टहलते हुए गांव के पट्टी मार्ग पर पहुंच गए। इसी बीच उन्हें कार खड़ी दिखाई दी , जिसकी लाइट जल रही थी। इसी बीच कविता शर्मा ने अपने भाई रजनीश से कहा कि शायद आगे युवक शराब पी रहे, इसलिए वापस चलते हैं। कविता ने बताया कि इसी बीच तीन युवक हमारे पास और अपने हाथ में ले रहे फोटो देखकर रजनीश के सीने में गोली मार दी।

गोली लगते ही रजनीश लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। शोर मचाने पर बदमाशों ने कहा कि रजनीश व उसकी पत्नी रचना को मारने की 25 लाख रुपए सुपारी मिली है। विरोध करने पर बदमाश महिलाओं को बंधक बनाकर खेत में ले गए और तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद रात करीब बारह बजे बदमाश गांव अमराला में पहुंचे और किसान अजीत सिंह का दरवाजा खटखटाया।

जैसे ही अजीत ने दरवाजा खोला तो उन्हें भी गोली मार दी और फरार हो गए। गंभीर हालत में दोनों को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि सुपारी लेकर गोली मारने की बात कही जा रही है, लेकिन इस बात की पुष्ट नहीं हुई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमों लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।