cyber fraud with naseeruddin shah retired army men brother search customer care number on google गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर, साइबर ठगी का शिकार हुए नसीरुद्दीन शाह के भाई; 6 बार किया ट्रांसफर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cyber fraud with naseeruddin shah retired army men brother search customer care number on google

गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर, साइबर ठगी का शिकार हुए नसीरुद्दीन शाह के भाई; 6 बार किया ट्रांसफर

गुरुग्राम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल और फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भाई जमीर उद्दीन शाह से जालसाजों ने ठगी कर डाली। साइबर थाना पश्चिम में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर खोजा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 7 March 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on
गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर, साइबर ठगी का शिकार हुए नसीरुद्दीन शाह के भाई; 6 बार किया ट्रांसफर

गुरुग्राम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल और फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भाई जमीर उद्दीन शाह से जालसाजों ने करीब 94 हजार रुपये की ठगी कर डाली। साइबर थाना पश्चिम में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पालम विहार निवासी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मसूरी में ठहरने के लिए एक वेबसाइट पर उन्होंने आवास की बुकिंग की थी। इसके लिए उन्हें 9,398 रुपये जमा करना था। उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर खोजा। एक मार्च को उस नंबर पर संपर्क किया तो कॉलर ने उनसे रुपये जमा कराने को कहा।

उन्होंने कॉल करने वाले के बताए जाने के अनुसार 9,398 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन रुपये जमा होने के प्रमाण उन्हें नहीं मिले। उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा संपर्क किया। बात करने वाले व्यक्ति ने फिर से उन पर रुपये ट्रांसफर करने का दबाव डाला। बातों में उलझाकर छह बार में उनसे 94 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद भी रकम जमा नहीं हुई तो उन्होंने फिर उसी नंबर पर संपर्क किया। इस बार उनसे उनका डेबिट कार्ड का नंबर और उसका पिन नंबर मांगा। इस पर उन्हें शक हुआ और पुलिस में शिकायत की।

निवेश के नाम पर साढ़े 33 लाख ठगे

जालसाज ने शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर युवक से 33 लाख 61 हजार रुपये की ठगी कर डाली। गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-83 निवासी गौरव त्रिपाठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर 2024 को एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। उस ग्रुप में शेयर बाजार निवेश करने के लिए टिप्स दिए जाते थे। मोटा मुनाफा दिखाया गया और उसके बाद 40 हजार रुपये दोबारा से निवेश कराया गया।फिर कई बार में जालसाज ने झांसे में लेकर 33.61 लाख रुपये निवेश करा लिए।